जोगिया वीर बाबा मंदिर गनियारी में जगदंबे दुर्गा मां अष्टभुजी स्थापित मूर्ति दर्शन करने पहुंचे लोग, कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
159

कमेटी उपाध्यक्ष एवं इंडियन चिल्ड्रेन स्कूल संचालक जे.बी गुप्ता ने मूर्ति की स्थापित

सिंगरौली (कुंडेश्वर टाइम्स) जोगिया वीर बाबा कमेटी उपाध्यक्ष एवं इंडियन चिल्ड्रेन अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल बैढ़न के डायरेक्टर जे बी गुप्ता के द्वारा के द्वारा अगस्त (2024)माह में मां  जगदंबे दुर्गा जी की अष्टभुजी (5 फीट) जबलपुर भेड़ाघाट से लाकर प्रतिमा का स्थापना करवाया अभी विजयदशमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी का भी जबलपुर से लाकर डायरेक्टर जे बी गुप्ता एवं परिवार के पांचो सदस्य एवं उनके भाई रामचंद्र शाह उपस्थिति में एवं गांव के समस्त नागरिक महिलाएं , लोग गाजे बजे के साथ स्थापना कराया गया जोगिया वीर बाबा मंदिर प्रांगण में कई मूर्तियों का स्थापना हो चुका है बता दे कि इंडियन चिल्ड्रन के डायरेक्टर जे बी गुप्ता एक स्कूल संचालक तथा सामाजिक , धार्मिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। लगभग 35 लाख की लागत से निर्माण जोगिया वीर बाबा मंदिर का निर्माण हुआ जिसमें समस्त ग्राम वासियों एवं व्यापारियों के द्वारा भी सहयोग किया गया मंदिर 40 डेसिमल एरिया में बनी हुई है उसकी सौंदर्य करण करना शेष रह गया है एवं बाउंड्री बाल भी किया जावेगा जो कमेटी द्वारा चर्चा की जा रही है बाउंड्री वॉल करके पौधारोपण किया जाएगा स्थापना में पूजा में बैठे उनकी धर्मपत्नी शीला उर्फ रामशिला बड़े पुत्र यश छोटे पुत्र ऐश्वर्य पुत्री यशस्वी उनके भाई रामचंद्र पत्नी किशमती , अमन , निखिल , आकांक्षा , अंशिका , राम लखन शाह सहित काफी संख्या में लोग , मातृ शक्ति उपस्थित थे वही वार्ड 41 के वार्डवासी को खबर लगते ही लोग मंदिर में दर्शन करने एवं आशीर्वाद करने लोग पहुंचे तथा लोगो के घरों , परिवारों में सुख शांति समृद्धि के लिए मां से कामना किए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here