पुलिस आरक्षक की फोर व्हीलर गाड़ी से 20 पेटी अबैध शराब पकड़वाई भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने, पुलिस को सौंपा मामला, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
881

दमोह(कुंडेश्वर टाइम्स) जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम बिलगुवा में महिला सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हारी श्रीमती रश्मि यादव वर्तमान में सरपंच है महिला सरपंच के पति पुलिस आरक्षक अजय यादव की फोर व्हीलर गाड़ी से भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ एवं हटा पटेरा के कार्यकताओं ने 20 पेटी शराब पकड़वाई है पुलिस को सूचना देकर

बता दें कि आरोपी पुलिस आरक्षक अजय यादव निवासी कुम्हारी अपने स्वयं महाकाल ढाबा पर थोक और फुटकर विक्रेता शराब की करता है दूसरा आरोपी राजेन्द्र यादव निवासी बिलगुवा फोर व्हीलर गाड़ी से भारी मात्रा अबैध शराब सपलाई कर रहे थे गाड़ी नम्बर Mp 34 ZC 5753 से क्षेत्रो में भारी मात्रा में अबैध शराब सपलाई करते हैं जिसकी भनक भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों को लगी तो घेराबंदी कर के तत्काल पुलिस के सहयोग पकड़वाई संगठन सदस्यों का कहना है कि पुलिस आरक्षक अजय यादव गुंडा गर्दी से स्वयं की फोर व्हीलर गाड़ी क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई करता है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी भले ही अबैध नशें के व्यापार पर रोक लगाने बात कर रहे मगर दमोह जिले में इसका कोई असर नहीं बुधवार वा गुरुवार की रात्रि में समय 2 बजे करीब संगठन सदस्यों द्वारा यह कार्यवाही करवाई गई वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट34/2 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया‌।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here