बारात की खुशियां मातम में बदली, पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत,घटना लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकेसरा की, पुलिस जांच में जुटी

0
1073

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के लौर थाना अंतर्गत ग्राम कनकेसरा में 18 अपैल को लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकेसरा में सेन परिवार के दो मासूमों की मौत पर पारिवारिक शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई। पता चला है कि शादी के मौके पर उत्साह में डूबे कमलेश सेन निवासी ग्राम कनकेसरा का पुत्र अमन सेन उम्र 08 वर्ष व कमलेश का भान्जा पूरव सेन पिता स्व. बिनोद सेन उम्र 10 वर्ष खेलते खेलते । समीप ही बह रही बिक्षिया नदी तरफ गए। जो नदी सटे गढ्ढे में खेलते हुये फिसल गए। जहाॅ पर डूबने से दोनों मासूमों की जान चली गई। जानकारी अनुसार कमलेश सेन के घर में शादी समारोह था । जिससे घर के सदस्य सभी व्यस्त रहे किसी का बच्चों की ओर ध्यान नहीं गया लेकिन जब शाम होने को आई और बच्चे नहीं दिखे । तब घर बालों द्वारा आस -पास तलाशा गया । बच्चों की तलाश पूरी रात करते रहे। अंततः सुबह पाच बजे उक्त गढ्ढे मे बच्चों की लाश तैरती देखी गई। जिसकी शूचना सरपंच कनकेसरा द्वारा लौर पुलिस को दी गई। मौके पर लौर पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाई उपरान्त शवों को पोस्टमार्टम हेतु मऊगंज स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

स्थानी सरपंच ने मिट्टी निकलवाने के लिए खुदवाया था गढ्ढा जो बना मौत का कारण

इस संबंध में ग्राम वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय सरपंच द्वारा नदी के समीप मिट्टी निकालने के लिए खोदा गया गड्ढा जो मौत का कारण बना।

उस पर ग्राम बासियों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिछिया नदी में बर्षों पहले मिट्टी निकालने के लिए पंचायत द्वारा खुदाई की गई थी। लेकिन लेबल नहीं कराया गया। जिसकी गहराई करीब 25 से 30 फिट के लगभग है। जिसमें बरसात सहित सप्लाई का भी पानी उक्त गढ्ढे में प्रतिदिन जाता है। जहाॅ हमेंशा 15 से 20 फिट पानी भरा रहता है। जिसमें गिरने से बच्चों की जीवन लीला ही समाप्त हो ग‌ई।

सरपंच द्वारा कराए गए इस कार्य की जांच एवं गड्ढे को पटवाने की मांग 

 

ही मौत रूपी गड्ढे की जांच व इसे पटवाने की भी आवश्यक हो ग‌ई है। नहीं हो सकता है आगे भी मौत का सिलसिला जारी रहे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here