सड़क तक आ पहुँची,शासकीय मेडिकल कॉलेज कटनी की मुहिम,मेडिकल कालेज की मांग को लेकर अभियान जारी

0
491

कटनी(kundeshwartimes) कटनी में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन की मुहिम जो कि व्हाटसएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्वीटर पर ज्वलंत हो रही थी, अब पिछले 15 दिनों से कटनी के 50 स्कूलो, कॉलेजों तक पहुचने के बाद, अब सड़क तक आ पहुँच चुकी है।

आज कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन की टीम द्वारा, कटनी में शासकीय मेडिकल कॉलेज की माँग को लेकर गत दिवस के दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा के नीचे , कटनी मे शासकीय मेडिकल कॉलेज लाने का प्रण लिया और टेबल कुर्सी के साथ काउंटर लगाकर कर , कटनी की आम जनता से पोस्ट कार्ड भरवाये गए, मुहिम के दौरान जनता को निःशुल्क पोस्ट कार्ड वितरित किये गए जिस पर , कटनी के लोगों ने मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता को लेकर अपने अपने विचार लिखे , इस मुहिम में आज 879 लोगों ने पोस्ट कार्ड भरे, मुहिम करीब 5 घंटे जारी रही, जिसमें जनता को निःशुल्क मोबाइल स्टीकर्स, निःशुल्क कार-बाइक स्टीकर्स भी लगाकर, मेडिकल कॉलेज की आवाज व समर्थन को घर घर तक प्रसारित करने के उद्देश्य से कार्य किया गया, साथ ही आम जनता के बीच सेल्फी विथ पोस्ट कार्ड की भी बहुत धूम देखी गई, जहाँ प्रधानमंत्री जी को भेजे जाने वाले मेडिकल कॉलेज समर्थन,पोस्ट कार्ड के साथ सेल्फी व फोटोज लेने का भी प्रबंध किया गया था।


कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि अभी तक करीब 9000 पोस्ट कार्ड भरे जा चुके है और पोस्ट कार्ड की शॉर्टेज के चलते, 30000 पोस्ट कार्ड दिल्ली से मंगवाए जा रहे है। पोस्ट कार्ड प्राप्त होते ही, जल्द ही मुहिम को कटनी जिले की सातों तहसीलों रीठी, बड़वारा, ढीमरखेड़ा, विजयराघवगढ़, बरही, बहोरीबंद, व कटनी ग्रामीण तक भी इसी तरह के स्टाल लगाकर पहुचाया जाएगा, उसके पहले मुहिम को NKJ, रोशन नगर, कैम्प, माधव नगर जैसे नगरीय क्षेत्र तक भी पहुचाया जाएगा। जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है, 30 हजार के लक्ष्य को बढ़ाकर, मुहिम में 1 लाख पोस्ट कार्ड भी भरवाये जा सकते हैं, जब तक कटनी में मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ नही हो जाता, जन जन तक मुहिम को ले जाया जाएगा।।
कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सुयश पुरवार जी का लगातार मानना है कि कटनी में मेडिकल कॉलेज ही, कटनी के प्रगति की कुंजी सिद्ध होगी, इससे न केवल कटनी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, साथ ही कटनी की जनता निःशुल्क अच्छा इलाज भी मिल सकेगा, आये दिन नागपुर और जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफेर करने वाली समस्याओं से भी जनता को मुक्ति मिल सकेगी, साथ ही कटनी की अर्थव्यवस्था भी बूस्ट पा सकेगी।।
उक्त मुहिम में आज सुयश पुरवार, अजय मिहानी,शंकर साधवनी, सागर कृष्णा, रोहित कुमार, रोशन फेरवानी, प्रेम हेमनानी, जोहिब खान, आकाश गुप्ता, जगदीश आहूजा, अंकित असाटी, विशाल नागपाल, मानव कोटवानी,मोहित सोंधिया ,रोहित मेहरोत्रा, गीतांशु नागवानी, नफासत खान, विजय मखीजा,आशीष गंगवानी, विवेक आहूजा, आदित्य वर्मा, अनिल सोनी, स्वप्नेश ताम्रकार, देवेंद्र ताम्रकार, आकाश सोनी, आकाश दुबे, राहुल बढ़ोलिया (सैनी ), श्रीमती राखी मिश्रा, श्रीमती शवेता रांधेलिया व अन्य करीब 40 कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन के साथियों की उपस्थिति में अभियान चलाया गया, टीम के द्वारा लगातार पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा हैं, और पूरा अभियान, कटनी नगर से लेकर कटनी जिले के अंतिम गाँव तक चलाया जाना तय हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here