⭕ खबर का हुआ असर ⭕
बस्ती के दुकाने संचालित पाई जाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही।
पवई। पिछले 7 वर्षो से युवाओं द्वारा नगर के अंदर संचालित होने वाली अंडा मांस मछली दुकानों को नगर से बाहर किए जाने जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौपने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा था जिसको लेकर एक बार फिर युवाओं द्वारा कुछ दिनो से लगातार प्रदर्शन जोड़ पकड़ता जा रहा था जिसको परिषद द्वारा युवाओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए रविवार साम को अंडा दुकानों पर कार्यवाही करते हुए सामग्री जप्त की गई ।
बाद में जुर्माना लेकर शक्त हिदायत देते है सी एम ओ हरिबल्लभ शर्मा ने कहा कि इसके बाबजूद भी ब बस्ती के अंदर कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही एवं एफ आई आर दर्ज कराई जायेगी। कार्यवाही के समय सी एम ओ हरिबल्लभ , मुरारी लाल बर्मन,सुदीप नगायच सहित परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
*पवई से ऋषि कान्त नगायच की रिपोर्ट*