अखिल भारतीय त्रीस्तुतीक श्री संघ मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री मनोनित कमलेश दायजी
मनीष वाघेला
थांदला नगर जोकि संत मुनियों की नगरी है यहां हमेशा सभी धर्म के लोग मिलजुल के रहते हैं इसका उदाहरण 2 साल से जो कोरोना काल के समय लोग डाउन में देखने को मिला था जिसमें नगर के कई समाज जनों ने अपने ही हिसाब से जरूरतमंदों तक उनकी आवश्यकताओं की सामग्री पहुंचाने का कार्य किया था उनमें से एक नाम जैन समाज के कमलेश दायज़ी का भी हे जोकि समाज सेवा व धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रहते है जोकि श्री संघ के थांदला के अध्यक्ष भी हे l जोकि रोटरी क्लब के अध्यक्ष भी हे l जिन्होंने पूरे कोरोंना काल में जरूरत मंदो को भोजन से लेकर तन मन धन से सयोग किया कमलेश दायजी ने लगत दो महा से अधिक अपने घर पर रोजाना सुबह शाम 400 से 500 भोजन के पैकेट बनाने का कार्य शुरू किया वह भी कुछ ही दिनों में कम पड़ने लगे तो इन्हे बढ़ाकर 1400 से 1500 पैकेट पेक कर रोजाना लोगो के घरों तक पहुंचाने का कार्य उनके द्वारा किया गया इनके इस कार्य को लेकर कई बार झाबुआ थांदला मेघनगर व अन्य जगहों पर कई संगठनों ने इनका समान भी किया है इन की यह सेवा भाव देख कमलेश दायजी को अखिल भारतीय त्रीस्तुतीक श्री संघ मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री मनोनित किया गया जिस पर समाज के मयूर तलेरा प्रफुल्ल पोरवाल यतीश छुपानी तेजस कटारिया वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा निरंजन भारद्वाज जामिल खान अविनाश गिरी मनीष वाघेला कुलदीप वर्मा निलेश धमनिया द्वारा कमलेश दायजी जी को बधाई दी साथ ही इसी तरह आगे बढ़ते रहने की कामना की l