*अच्छी खबर * थांदला कोविड सेंटर से 4 योद्धा कोरोना को हराकर घर लौटे – स्वास्थ्य विभाग ने समझाइश देकर रिलीव किया

0
617

*अच्छी खबर *

थांदला कोविड सेंटर से 4 योद्धा कोरोना को हराकर घर लौटे – स्वास्थ्य विभाग ने समझाइश देकर रिलीव किया

मनीष वाघेला

थांदला। विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से लड़ने वालों के लिए डॉक्टर्स अपनी जी जान लगा रहे है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में अब तक 99 कोरोना संक्रमित यहाँ भर्ती हुए जिनमें से 74 ठीक होकर घर लौट चुके है वही 13 को जिला अस्पताल रेफर किया गया वही 5 अपनी इच्छा से अन्यत्र गए तो 1 ने दम तोड़ दिया। वर्तमान में 7 कोरोना संक्रमित सेंटर पर है। जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ अनिल राठौर ने बताया कि थांदला के सीनियर डॉक्टर के. परस्ते, डॉ मनीष दुबे, डॉ संजय कटारा, प्रदीप भारती, डॉ पंकज खतेड़िया, डॉ श्वेता खतेड़िया, डॉ वाहिद खान, डॉ कमलेश खतेड़िया, डॉ मंसूरी के साथ स्टाफ नर्स आशा माल, अर्चना गामड़, कविता देवला, चेतना नायक, मंजुला भूरिया के साथ वार्ड बॉय बंटी हठीला, दिनेश परमार तथा गार्ड हलीम गरवाल तथा विजय चौहान ने अपनी भूमिका का कुशलता से निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमित की देखभाल की जिससे यहाँ से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि आज वयोवृद्ध नंदीबाई पाटीदार ग्राम खवासा (80वर्ष), मन्नू कटारा ग्राम तलावड़ा (50 वर्ष), अंकुर गोक 8लेन कर्मचारी (27 वर्ष) व करणसिंग परमार ग्राम बाईडी (45 वर्ष) को आज पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। आपको बता दे पूर्व में शासकीय गाइड लाइन के अनुसार 60 वर्ष से ऊपर के मरीजों को व ऑक्सीजन की कमी आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था लेकिन नगर के युवाओं की पहल पर जिला कलेक्टर ने थांदला कोविड सेंटर की मंजूरी देने के बाद नगर व अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों का व मरने वालों का ग्राफ घटा है जिससे नगर की जनता में कोरोनो भय धीरे धीरे कम हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here