अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में अज्ञात युवक अचेत मिला, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

0
196

अनूपपुर (कुंडेश्वर टाइम्स) अजमेर से दुर्ग की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18214 में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब ट्रेन के इंजन से लगे जनरल कोच में एक अज्ञात युवक अचेत अवस्था में मिला। युवक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेल पुलिस द्वारा तत्काल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेल पुलिस चौकी अनूपपुर के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पास से 7 जुलाई 2025 की दो जनरल टिकटें बरामद हुई हैं, जो उस्लापुर (बिलासपुर) से अजमेर की हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने हाल ही में यह यात्रा की होगी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसका शव जिला अस्पताल अनूपपुर के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।

चौकी प्रभारी मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस युवक को पहचानता है या उसके परिजनों के बारे में जानकारी रखता है तो तुरंत रेलवे पुलिस चौकी अनूपपुर या नजदीकी थाने में संपर्क कर जानकारी दें, जिससे मृतक के परिजनों को सूचित कर विधिवत अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here