अणु स्मृति दिवस पर अखिल भारतीय चंदना श्राविका मण्ड़ल के सेवा कार्य,थान्दला से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेला की रिर्पोट

0
754

थांदला। जिन शासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्रीउमेशमुनिजी “अणु” की आठवीं पुण्य स्मृति पर सकल जैन संघ में ज्ञान दर्शन चरित्र तप की आराधना के साथ समाज सेवा के कार्य किये जा रहे है। प्रवर्तक देव पूज्य श्रीजिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती तत्वज्ञ पूज्य श्रीधर्मेंद्रमुनिजी एवं साध्वीरत्ना पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी आदि ठाणा – 9 के शुभ सानिध्य में आचार्यश्री के जीवनामृत संग आगमवाणी के द्वारा अनेक श्रावक – धर्मलता महिला मण्डल व अखिल भारतीय चन्दना श्राविक मण्डलh द्वारा ज्ञानाराधना के अंतर्गत आचार्य श्री के साहित्य पर ओपन बुक प्रतियोगिता, दर्शन व चारित्र आराधना में अणु का विराट व्यक्तित्व का प्रतिदिन वाचन, अणु स्तवन प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, नवकार महामन्त्र अणु आकार जाप का आयोजन किया जा रहा है। तप आराधना में सभी तपस्वियों के पारणें 20 मार्च को करवाये जाएंगे। वही आयोजन में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रभावना भी दी गई।

महिला मण्डल के सराहनीय सेवा कार्य

अखिल भारतीय चन्दना श्राविका मण्डल डूंगर प्रांत अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुवाड़, श्रीमती सुधा शाहजी, श्रीमती किरण पावेचा, श्रीमती स्वीटी जैन, श्रीमती संध्या भंसाली, श्रीमती हेमा मेहता, श्रीमती सीमा चौघड़िया, श्रीमती चंदा भंसाली, श्रीमती मनीषा, चोपड़ा, श्रीमती सानिया तलेरा, श्रीमती विभा जैन, श्रीमती माधुरी छाजेड़, श्रीमती रश्मि घोड़ावत, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला कांकरिया, श्रीमती स्नेहलता व्होरा, श्रीमती शांता तलेरा, श्रीमती कमलाबाई सेठिया, श्रीमती पुष्पा घोड़ावत, श्रीमती रसवंती नाहर आदि ने मिलकर धर्माराधना करते हुए समाज सेवा करते हुए स्थानीय शासकीय सिविल अस्पताल, सन्त तेरेसा चिकित्सालय, महर्षि दयानंद सेवाश्रम के साथ झाबुआ रंगपुरा आश्रम, मदर टेरेसा आश्रम पर जाकर भोजन के 500 पैकेट वितरित किये।

माणकलाल जैन, ब्यूरो झाबुआ
मनीष वाघेला, ब्यूरो थान्दला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here