अतिक्रमण की चपेट में शिक्षा का मंदिर जिले के जवाबदार अधिकारियों पर खड़े हो रहे सवालिया निशान शासन बेखबर,सलेहा से सुशील बर्मन की रिपोर्ट

सलेहा से कुंण्डेश्वर टाइम्स के लिए सुशील बर्मन की रिपोर्ट

0
897

सलेहा – जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत दबंगों का कहर इन दिनों खूब फलता फूलता नजर आ रहा है और तहसील से लेकर जिले तक जवाबदार अधिकारी आंख मिचोली का खेल खेलते नजर आ रहे हैं क्योंकि कोई किसी प्रकार की आम आदमियों द्वारा जिले के अधिकारियों तक शिकायती आवेदन दिया जाता है मंगर उस पर किसी प्रकार का अमल नहीं किया जाता ना ही उस पर किसी प्रकार का ध्यान दिया जाता है बल्कि सीधे तौर पर ठंडे बस्ते पर डाल दिया जाता है इससे जवाबदार अधिकारियों के लिए चुनौती भरी बात है क्योंकि ऐसा ही एक मामला निकलकर प्रेस में आया है की ग्राम पंचायत भिटारी की ग्राम मंगरेला के शासकीय प्राथमिक शाला मझयारी जन शिक्षा केंद्र कठवरिया संकुल सलेहा के शासकीय विद्यालय की जमीन एवं अधूरी पड़ी किचन सेट व बोर एवं विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर कुछ यादव समाज के दबंगों द्वारा कई वर्षों से कब्जा किया गया है जिससे ग्राम वासियों एवं विद्यालय मैं पदस्थ कर्मचारियों द्वारा हमारे स्थानीय दैनिक संवाददाता से जानकारी देते हुए बताया गया की हम सभी ग्राम वासियों के द्वारा कई बार ऐसडियम कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय मैं लगभग दसों बार शिकायती आवेदन दे चुके हैं मगर आज दिनांक तक जिले में बैठे जबाबदार अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया अब सवाल खड़ा होता है जिले में बैठे जवाबदार अधिकारियों पर की कहीं ऐसा तो नहीं की अधिकारी वर्ग राजनैतिक दबाव के शिकंजे में कसे हौं या फिर जानकारी से दूरी हों यह सवाल इसलिए खड़ा होता है की शिक्षा के क्षेत्र में कोई हस्तक्षेप करें और शासन प्रशासन मौन साधे बैठी हो या फिर जानने के बाद भी कार्यवाही नहीं करना चाहते यह तो समझ से परे है गौरतलब है कि एक तरफ प्रदेश सरकार नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं शिक्षा का स्तर बढ़ाने व अन्य जगह पड़ी शासकीय जमीनों पर विद्यालय की बिल्डिंग बनवाने एवं खेलकूद के लिए बाउंड्री वॉल करवाने व अन्य प्रकार की शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ने की कई प्रकार की योजनाएं एवं बच्चों के लिए सुविधा करवाने बाबत लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करने में जुटी हुई है परंतु स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा शासन प्रशासन के नियमों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं यह तो सोचनीय विषय है चिंता तो तब होती है की विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के खेलने कूदने की जगह पर दबंगों द्वारा अपने कब्जे में लेकर मवेशियों का जमावड़ा हो और जिले के जवाबदार अधिकारी हाथ पर हाथ धर कर बैठे हो यह आश्चर्यजनक बात है की शासन प्रशासन के करे कराए पर पानी फिरता नजर आ रहा है और दबंगों के दिन पर दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अब देखना यह है की प्रेस में खबर आने के बाद अधिकारी कर्मचारी इस जानकारी को कितनी सरगर्मी से लेते हैं या फिर दरकिनार कर देते हैं शिक्षक वर्मा जी शिक्षिका अंजली पाठक जी संतोष कुमार पाठक राजेंद्र कुमार तिवारी गंगा लोधी पहलाद लोधी इस तरह से लगभग दर्जनों ग्राम वासियों ने अतिक्रमणकारियों से विद्यालय की जमीन मुक्त कराने की शासन प्रशासन से लगाई गुहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here