दमोह – नीति आयोग आईटीसी मिशन सुनहरा कल अंतर्गत एन सी एच एस ई द्वारा दमोह के सेडारा गढौला व तिन्दुआ गांव के स्थान गंगामाई में किसानों को एक दिवसीय फार्मर फील्ड डे का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को गेंहू व चने की फसल नई तकनीकी कृषि की डेमो प्लाट दिखाते हुए खेत पर जानकारी दी जिसमें गेहूं में नियमित रूप से सिंचाई करना व चने की फसल में होने वाले कीटो व रोगों से बचाने व खाद बीज व दवाईयां के बारे में बताया। किसानों ने सवाल जवाब करते हुए अपनी-अपनी समस्या बताई जिसे नीति आयोग एन सी एच एस ई से कार्यक्रम समन्वयक मनीष साहू, रामशंकर जाट,अवधेश रघुवंशी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एस एस गर्ग, एके चतुर्वेदी, जे पी पंडा ने किसानों के सवालों का जवाब दिये और समाधान कारक उपाय भी बताए तथा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में मनरेगा,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,ई-नाम,बागबानी,ग्रामीण भंडारण,पशु टीकाकरण,कृत्रिम गर्भाधान, सब्सिडी पर कृषि यंत्र,माइक्रोइरिगेशन आदि योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।