अनूपपुर(कुंडेश्वर टाइम्स) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में गुरूवार को दीपावली की देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर से टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, शेख रशीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, गिरीश चौहान, अमित यादव चालक प्रधान आरक्षक दिनेश पाटिल द्वारा अब तक के सबसे बड़े जुंआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें अनूपपुर के वार्ड न. 15 (पुरानी बस्ती) में रामसागर तालाब के पास अशोक पटेल के घर में 10 आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया।
दीवाली की देर रात 02 बजे सुनसान में एकत्र होकर जुआ खेल रहे रमाशंकर पटेल पिता भट्टू लाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 अनूपपुर, अवधेश कुमार चौधरी पिता स्व.बेच् चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी अमराडंडी थाना अमलाई जिला शहडोल, पवन कुमार पिता महेन्द्र प्रताप उम्र 24 वर्ष निवासी अमराडंडी थाना अमलाई जिला शहडोल, अनिल सोनी पिता आर.पी. सोनी उम्र 35 वर्ष नि. वार्ड नं.10 अनूपपुर, अशोक पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, शिवेन्द्र प्रताप सिंह पिता स्व. राजेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर, सीताराम पटेल पिता श्रीरामाधार पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर, अजय शिवहरे पिता बिहारी लाल शिवहरे उम्र 42 वर्ष वार्ड नं. 02 पटौराटोला, सूरज सोनी पिता अमरीश प्रसाद सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, विजय सिंह राठौर पिता स्व. कोमल प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर को पुलिस ने घेरा डालकर रंगे हाथों पकड़ा एवं आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 267150.00 रुपए (दो लाख सडसठ हजार एक सौ पचास रूपये) जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुंआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
बिजुरी पुलिस द्वारा देर रात जुआ फड़ पर रेड, पांच आरोपी गिरफ्तार 810 रूपये जप्त
बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाबिजुरी क्षेत्रन्तार्गत ग्राम कोरजा में गणेश पंडाल के पास जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियो विकास कुमार (22 वर्ष) , हीरा सिंह (35) वर्ष , भानु सिंह मशराम (25 वर्ष), मंडल ऊर्फ अजय केवट (24 वर्ष) , जवाहर सिंह (32 वर्ष) सभी निवासी ग्राम कोरजा को उप निरीक्षक सोने सिंह , प्रधान आरक्षक सतीष मिश्रा आर लक्ष्मण डांगी, रवि सिंह, राकेश चौहान, राजदेव सिंह,आनंद सिंह, नरेंद्र जाट, सुनील यादव के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 810 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किया जाकर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के अपराध क्रमांक 264/24 धारा 13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।