अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के साथ राशि वसूली को लेकर ध्यान आकर्षण सूचना मध्यप्रदेश विधानसभा मे लगाई गई,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

0
275


रीवा/गुढ़(kundeshwartimes) – रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्यायों को लेकर एडवोकेट मयंकधर द्विवेदी पूर्व जनपद सदस्य रायपुर कर्चुलियान के माध्यम से ब्यौहारी विधायक माननीय श्री शरद जुगलाल कोल जी 13/3/2023 को ध्यान आकर्षण सूचना से मध्यप्रदेश विधानसभा में उठाया। रीवा जिले में ऊर्जा विभाग के द्वारा विद्युतीकरण के कार्य कराएं गये उनमें से अधिकांश जगहों में विद्युत पोल गाड़ दिए लेकिन केबिल नहीं लगाई गई जहां खुले तार विद्युत प्रवाह के लिए लगे थे। उनको भी निकाल लिया गया। विद्युत वितरण केन्द्र मनिकवार वा डढ़वा में आने वाली ग्राम पंचायतों वा गांवों में इस तरह की सिकायत सर्वाधिक है। विद्युत वितरण केन्द्र मनिकवार के ग्राम पंचायत दुआरी,ईटार पहाड़ वा उमरिहा,जल्दर में पोल खड़े किए गए केबिल नहीं लगाई गई सिकायत करने पर विभाग द्वारा कहा जाता है। कि केबिल नहीं उपलब्ध है। ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया। हद तो तब हो गई ग्राम पंचायत दुआरी में स्ट्रीट लाइट हेतु बस स्टैंड से हायर सेकेण्डरी स्कूल दुआरी व तिराहे तक केबिल लगाई गई थी। जिसमे विभाग में ए.ई. , जे.ई.,व डी. के मिलीभगत से फिल्ड में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा निकाल कर 25 हजार रुपए में बिक्री कर दी गई। इसी तरह इटार पहाड़ मे खरीदी केंद्र व देवी मंदिर के आगे दुर्मनकूट में विद्युत प्रवाह हेतु लगाई गई केबिल को विभाग द्वारा निकाल लिया गया। जिसे स्थानीय लोगों को 15 हजार रुपए में बेच दिया गया। इसी तरह अन्य जगहों की किबिलो को भी निकाल कर विभाग द्वारा ही बेचवाया गया। दुर्मनकूट आश्रम में स्थाई कनेक्शन लेने की बात आई तो विभाग द्वारा केबिल ना होने की बात कर कनेक्शन देने से इंकार कर दिया। विभाग द्वारा स्वत केबिल की चोरी करवाने संविदाकारो से साठ गांठ कर केबिल पोलो में ना लगवाने पर संबंधितों पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध ना कराएं जाने वा जहां की केबिल विभाग द्वारा निकाल कर बेचा गया है। वहां ना लगवाने से क्षेत्र में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। शासन व प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here