अमानगंज मे शांति समिति की बैठक आयोजित होली पर मिलजुलकर शांति सौहार्द से मनाएं त्योहार

अमानगंज(पन्ना) से ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
1123

अशांति फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर थाना प्रभारी राकेश तिवारी

अमानगंज (पन्ना) रंगो के पर्व होली त्यौहार को लेकर थाना अमानगंज में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए गए निर्देश और डीजे पर रहेगा प्रतिबंध और शराब पीकर वाहन चलाने वाले को और बाइक में तीन सवारी बैठाकर चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई होली के त्योहारों पर ढावो पर की जाएगी छापामार कार्यवाही शहर में नहीं बिकेगी अवैध शराब थाना प्रभारी राकेश के तिवारी जी ने कहा अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर वही अमानगंज तहसीलदार ने कहा होली खेले समय रखें ख्याल शराब पीकर ना चलाय वाहन दूसरे धर्म के लोगों पर ना डालें रंग और जहां पर बच्चे होली जला रहे हो वहां पर जिम्मेदार लोग रहे मौजूद जिससे किसी को नुकसान ना पहुंचे और कोराना वायरस जैसी बीमारियों से भी रह दूर आए दिन सबसे ज्यादा इसी बीमारी का खतरा देखने को मिल रहा है जिसको लेकर के आज शांति समिति की बैठक में बताया गया कि मछली मुर्गे जैसे चिकन का उपयोग बिल्कुल ना करें होली का त्योहार शांति रूपी से मनाएं और शांति समिति की बैठक मैं बीजेपी एवं कांग्रेस पार्टी आर एस एस के कार्यकर्ता और पत्रकार शामिल हुए चंपत तिवारी विजय दुबे आलोक मोदी नीरज रैकवार प्रमोद वर्मा पुष्पेंद्र विश्वकर्मा रविंद्र शर्मा प्रेम नारायण शर्मा ओमकार तिवारी सरबेन्द सिंह यादव राजदीप गोस्वामी शांति समिति की बैठक में शामिल हुए

सरबेन्द्र सिंह यादव,ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here