अवैध धर्मांतरण एवं विधि विरुद्ध प्रार्थना घरों को बंद करने के संबंध में लिखित सूचना दी गई।
मनीष वाघेला
विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार जिला प्रमुख संत कमल महाराज द्वारा जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को जिले में चल रहे अवैध धर्मांतरण एवं विधि विरुद्ध प्रार्थना घरों को बंद करने के संबंध में लिखित सूचना दी गई।
9 अगस्त 2021 विश्व आदिवासी दिवस के उपरांत विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार एवं संगठन के 15 से अधिक आदिवासी संगठनों एवं अनुसांगिक आयामों द्वारा अवैध प्रार्थना घर सील करने का अभियान जिले भर में चलाया जाएगा।धर्मांतरण करवाने वाले पादरियों से उनके स्वयं के द्वारा विधिवत धर्मांतरण किया गया है या नहीं जिसके के सर्टिफिकेट प्रशासन द्वारा प्रदत्त किया जाता है,मांगा जाएगा। अनुसूचित क्षेत्र में मिशनरी द्वारा प्रार्थना सभाएं आयोजित करने की अनुमति मांगी जाएगी।उपरोक्त दस्तावेज न होने की स्थिति में आदिवासी समाज द्वारा ऐसे समस्त अवैध निर्माण सील करने एवं पादरियों पर रासुका के अंतर्गत कार्यवाही करवाई जाएगी।प्रशासन को पूर्व में दिए ज्ञापनों पर उचित कार्यवाही न करने के चलते संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए एवं प्राप्त आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के प्रावधानों के चलते विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा विहिप धर्म प्रसार के नेतृत्व में उक्त अभियान आज से प्रारंभ किया गया है।संगठन की और से प्रेम सिंह डामोर द्वारा दी गई जानकारी।