सबका साथ सबका विकास
आगामी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सब के लाडले मामा शिवराज का झाबुआ दौरा ऐतिहासिक बनाना है जिला महामंत्री:- गौरव खंडेलवाल
मनीष वाघेला
जनजाति क्षेत्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पेसा एक्ट कानून की लंबे अर्से से निरंतर मांग जारी थी जिसके लिए भाजपा प्रतिबद्ध थी और अब वह समय आ चुका है जब भाजपा यह महत्त्वपूर्ण कार्य करना कर रही हैं जिसके लिए मेघनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल इस कार्यक्रम के
सहप्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामां ताहैड ने बताया की यह एक्ट संजीवनी हैं पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष व थांदला मंडल के प्रभारी मुकेश मेहता और जिले के महामंत्री गौरव खंडेलवाल ने थांदला विधानसभा के छः मंडल अध्यक्ष व महामंत्रीयों की बैठक जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री जी का आभार करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र से प्रत्येक फलिए से कार्यकर्ताओं को झाबुआ ले जाने के लिए आह्वान करने का निर्णय लिया गया यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी कि यह जिला पूर्ण रूप से जनजाति बाहुल्य है और पेसा एक्ट कानून जनजाति भाइयों बहनों के लिए एक विकास की रीड साबित होगा इस कार्यक्रम में अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर भी मामा जी का आभार व्यक्त करेंगे व इसके बाद मंडल स्तर पर बैठकर होना है जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल ने सभी मंडल अध्यक्षों को दो दिवस में अपनी तैयारी पूर्ण कर ले कर लेने के लिए आग्रह किया व दिशा निर्देश दिए जिसमें मेघनगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत मदरानी मंडल अध्यक्ष सेवा डामोर नौगांवा मंडलअध्यक्ष ज्ञानी भाभर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय काकनवानी मंडल अध्यक्ष कमलेश डामोर महामंत्री नरसिंह भाबर सुनील पणदा ,अनिल सोलंकी ,मोहन गणावा,लालचंद देवल ,राजेश चरपोटा, दशरथ धोती ,रूप सिंह भूरिया, पंकज गुर्जर मौजूद रहे!