शाहनगर – पन्ना जिले के रैपुरा पुलिस द्वारा आॅठ वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को रैपुरा पुलिस ने किया गिरफ्त रैपुरा पुलिस संदीप भारतीय थाना प्रभारी रैपुरा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी जिला पन्ना के द्वारा फरार एवं स्थाई वारंटी आरोपियो को पकडने हेतु सभी थाना प्रभारियो को आदेशित किया गया था जिसके परिपालन में श्री बी . के . एस . परिहार अति . पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना , श्री बलराम सिंह परिहार एसडीओपी पवई के निर्देशन में थाना के गैरम्यादी वारंटीयो एवं फरार आरोपियो की तलाश एवं धरपकड हेतु थाना प्रभारी रैपुरा उप निरीक्षक संदीप भारती द्वारा टीम गठित की गई थी जिसमें कल दिनांक 23 / 02 / 2020 को रैपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वर्ष 2012 से फरार गैरम्यादी वारंटी जीतू उर्फ जितेंद्र सिंह राजपूत पिता श्री देवेंद्र सिंह राजपूत निवासी इतवारी मोहल्ला सागर आजकल अपने घर रहता है। सूचना की तस्दीक थाना प्रभारी रैपुरा के निर्देशन पर गठित टीम द्वारा आरोपी वारंटी को आज दिनांक 24 फरवरी 20 20 उसके घर से गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय पवई के समक्ष आज दिनांक 24 /2/2020 को पेश किया गया है /विदित है कि उक्त आरोपी स्थाई वारंटी जीतू उस जितेन सिंह के ऊपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा दो हजार रूपये का इनाम की उद्घोषणा पूर्व में की गई थी। आरोपी के गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका संदीप भारतीय थाना प्रभारी रैपुरा प्रधान आरक्षक 299 मुकुंदी लाल अहिरवार आरक्षक फेरन सिंह आरक्षक पंकज सिंह एवं ध्रुव सिंह का विशेष योगदान रहा है पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा कार्यवाही पर सराहना व्यक्त की गई है