हनुमना – 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा अपनी सत्ता को बचाने के लिए 25 जून की अर्धरात्रि को आपातकाल घोषित कर देश के लाखों राष्ट्र भक्तों को जेल की सीखचों के पीछे धकेल कर यातनाओं की पराकाष्ठा करने की 45 वीं वर्षगांठ पर भाजपा मंडल हनुमना द्वारा मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बिंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद जी वैद्य के निवास श्री रामानुज आयुर्वेदिक औषधालय पहुंचकर अंग वस्त्र तथा श्रीफल के माध्यम से सम्मानित कर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए औषधालय स्थित दिव्य श्रीवैकुंठम के भगवान श्री बैकुंठनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि श्रीवैद्य जी जैसे पार्टी के भीष्म पितामहों कि त्याग और तपस्या का परिणाम है कि आज जनसंघ से लेकर भाजपा के रूप में अनेक राज्यों के साथ ही केंद्र में मोदी जी जैसे कुशल नेतृत्व के माध्यम से समूचे राष्ट्र ही नहीं विश्व के मार्गदर्शक बने हुए हैं। इस अवसर पर आपातकाल के दौरान जेल में दी गई यातनाओं का जिक्र करते हुए वैद्यजी का गला रूंध गया आंखों से अश्रुपात होने लगे। उन्होंने कहा ऐसी यातनाएं तो शायद गुलामी के दौरान अंग्रेजों ने भी नहीं दी रही होगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री शुक्ल के अतिरिक्त मंडल महामंत्री ज्योति गुप्ता कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राजेश कुमार मिश्रा उपाख्य रज्जू अंकित मिश्रा कृष्ण दत्तशुक्ला
रोहित गुप्ता, लवकुश गुप्ता तारकेश्वर गुप्ता,शिवम केसरी उपाख्य संजू,शनीकेशरी आदि की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।