आबकारी विभाग द्वारा लॉकडाउन अवधि में लगातार सप्ताह में दूसरी बड़ी कारवाही भेरोगड़ क्षेत्र मे निगरानी रख छापामार कार्रवाई मे 71020/- रूपये की अवैध शराब जप्त

0
930

आबकारी विभाग द्वारा लॉकडाउन अवधि में लगातार सप्ताह में दूसरी बड़ी कारवाही भेरोगड़ क्षेत्र मे निगरानी रख छापामार कार्रवाई मे 71020/- रूपये की अवैध शराब जप्त

मनीष वाघेला

ज़हरीली और अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ,

*श्री सोमेश मिश्रा* द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध श्री शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 17.05.2021 को

मुखबिर कि सूचना पर वृत्त थांदला मे संयुक्त आबकारी टीम द्वारा ग्राम भेरोगढ़ मे छापामार कार्यवाही के दौरान ओमप्रकाश पिता कनैय्यालाल टांक के रिहायशी मकान/ किराना दुकान की तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा माउंट बीयर कैन 12 पेटी, मेकडावल व्हिस्की 01 पेटी, लंदन प्राईड व्हिस्की 01 पेटी, देशी मदिरा प्लेन 02 पेटी एवं देशी मदिरा मसाला 02 पेटी कुल = 18 पेटी (197.28 बल्क लीटर ) अवैध मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर मोके से ही आरोपी गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक बन्दीगृह में भेजा उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 71020/- है।

कार्यवाही adeo श्री बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में की गई , थांदला वृत्त प्रभारी श्री विकास वर्मा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगी उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, मुख्य आरक्षक कुसुम डामोर, आरक्षक ईश्वरलाल पड़ियार एवं मोहन नायक का उल्लेखनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here