आरईएस विभाग देवसर में वर्षों से लगा है ताला,एसडीओ अपने आवास से एवं सभी उपयंत्री जिला मुख्यालय से कर रहे कार्य, सिंगरौली कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

आखिर कब तक प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल तक रहेगा तो देवसर तहसील मुख्यालय

0
292

देवसर(kundeshwartimes)- आरईएस विभाग देवसर में पिछले लंबे अरसे से ताला लटका हुआ है एसडीओ के चेंबर सहित सभी दफ्तरों में कुर्सियां जंग खा रही है ताले लटके हुए हैं, एसडीओ अरुण चतुर्वेदी अपने देवसर स्थित कमरे में रहते हैं वही समस्त उपयंत्री जिला मुख्यालय वैढन में आशियाना बना लिए हैं जिला मुख्यालय से ही देवसर के विभिन्न सेक्टरों का कामकाज चल रहा है ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उपयंत्रियों से आए दिन लोगों के विभागीय काम पढ़ते रहते हैं तथा ब्लॉक मुख्यालय में न रहने की वजह से जिला मुख्यालय में जाना पड़ता है जबकि नियम के तहत सभी उपयंत्रीयों को ब्लॉक मुख्यालय देवसर में ही रहना चाहिए तथा एसडीओ एवं अन्य जिम्मेदारों से समय-समय पर मीटिंग कर सेक्टरों में भ्रमण करना चाहिए लेकिन आरईएस विभाग देवसर में पिछले लंबे अरसे से मनमानी करने की सभी हदों को पार कर दिया गया है

आरईएस विभाग के दफ्तर में जड़ा है बरसों से ताला

आरईएस विभाग देवसर में पिछले लंबे अर्से से ताला जड़ा हुआ है एसडीओ देवसर स्थित अपने आवास से कामकाज कर रहे हैं शुक्रवार को जब आर ई एस देवसर के कार्यालय का जायजा लिया गया तो पूरे दफ्तर में जगह-जगह ताले ही नजर आए तथा दफ्तर का नजारा यह बता रहा था कि वहां वर्षों से साफ सफाई नहीं की गई है तथा भवन की पुताई नहीं की गई है भवन का मरम्मत एवं देखभाल ना करने की वजह से खंडहर होता जा रहा है

जिला मुख्यालय में रहते हैं सभी उपयंत्री

एसडीओ अरुण चतुर्वेदी तो भले ही दफ्तर में ना रहते हो लेकिन कमसे कम ब्लाक मुख्यालय स्थित अपने कमरे से विभागीय कामकाज कर रहे हैं हालांकि उन्हें भी कार्यालयीन समय में शासकीय दफ्तर में ही रहना चाहिए, उनके अलावा ब्लॉक के सभी उपयंत्री जिला मुख्यालय में रहते हैं बताया जाता है कि ब्लॉक मुख्यालय में कुल 5 उपयंत्री पदस्थ है जो एक सरई में रहते हैं तथा चार उपयंत्री जिला मुख्यालय वैढन में रहते हैं जिस वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here