इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट पुलिस विभाग एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वितरण किया मिल्क शेक
मनीष वाघेला
थांदला विधानसभा में रोटरी क्लब अपना ज्यूस वितरण का द्वितीय चरण
थांदला/मेघनगर- रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाने के लिए रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग की ओर से पूरे मंडल में हेल्थ डिपार्टमेंट पुलिस विभाग एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स पत्रकारों को इम्यूनिटी भरा सेहतमंद मिल्क शेक वितरण कर उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें लगातार जागरुक व उत्साह वर्धन का प्रयास किया जा रहा है। रोटरी क्लब अपना की ओर से सामग्री वितरण कर द्वितीय चरण में सेहत और स्वाद का ध्यान रखते हुए गुरुवार को को थांदला विधानसभा में स्थित थाने चौकीयो व सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेघनगर थांदला काकनवानी मदरानी एवं रंभापुर के फ्रंटलाइन वॉरियर्स पत्रकारों को इम्यूनिटी जूस वितरण कर 300 से अधिक पैकेट का वितरण किया गया।रोटरी कल्ब अपना द्वरा चलाए जा रहे अभियान की सराहना पुलिस एवं हेल्थ विभाग द्वारा की गई।
यहां वितरित हुआ ज्यूस, यह रहे उपस्थित
मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सी बी एमओ डॉक्टर सेलक्सी वर्मा डॉक्टर विनोद नायक बी सी एम किरण पाटीदार एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा थांदला रोड मैं पत्रकार संघ के सोहन परमार थांदला रोड चौकी एवं पत्रकारों हेतु इम्यूनिटी ज्यूस वितरण किया गया। थांदला थाना परिसर में थाना प्रभारी अनिल बामनिया एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में कलम के माध्यम से जन-जन तक सेवा देने वाले थांदला के पत्रकार..मनोज उपाध्याय, सुधिर शर्मा, धर्मेंद्र पांचाल,आत्माराम शर्मा,समकित तलेरा,अविनाश गिरी,पवन नाहर, माणकलाल जैन,नीलिमा डाबी,मनीष वाघेला,शाहिद खान,निर्मल ,अक्ष उपाध्याय. उपस्थित रहे सिविल हॉस्पिटल थांदला में डॉक्टर प्रदीप भारती, कमलेश परस्ते,मनीष दुबे,अनिल राठौर,पंकज खतेडिया.समस्त स्टाफ उपस्थित रहे थांदला थाना में थाना प्रभारी दिनेश भंवर एवं हॉस्पिटल काकनवानी में भी इम्यूनिटी ज्यूस वितरण किया गया। जिसके बाद मदरानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मदरानी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में पत्रकारों को ज्यूस वितरण किए गए। तत्पश्चात ग्राम रंभापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अमित गणावा एवं पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत ए एस आई शैलेंद्र रघुवंशी ए एस आई श्री चौहान आदि स्टाफ उपस्थित रहा फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में पत्रकार भूपेंद्र बरमडंलिया निसार पठान के साथ द्वितीय चरण में ज्यूस वितरण हे तु रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक निलेश भानपुरिया महेंद्र सिंह सोलंकी अभय जैन डॉक्टर हितेंद्र खतेडिया थांदला में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रुप में समाजसेवी शांतिलाल(नीरज) सोलंकी समाज सेवी प्रणव परमार आदि उपस्थित रहे।