कुंडेश्वर टाइम्स (न्यूज डेस्क) उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के एक अस्पताल में बने कोरेाना वार्ड में रोजाना ‘ऊँ’ का जाप हो रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को ठीक करने के लिए गायत्री मंत्र थैरेपी और योग का भी सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा सोमवार को हवन भी किया गया।
अस्पताल के मैनेजर मुनीश पंडित ने बताया कि अब तक 91 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं, जबकि 51 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं।
ये मरीज रोजाना शाम को वार्ड के गेट पर इकट्ठा होकर ‘ऊँ’ की ध्वनि निकालते हैं। बताया गया कि ऐसा रोजाना पांच मिनट तक होता है। वहीं मरीजों का कहना है कि ‘ऊँ’ की ध्वनि से उनके भीतर आत्मविश्वास बढ़ता है। इस जाप से फेफड़ों की एक्सरसाइज भी होती है। इस अस्पताल को हाल ही में कोरोना के इलाज की अनुमति मिली है।