उमरिया(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश के उमरिया में रविवार की देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 सरकारी अधिकारियों समेत कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शहडोल की सीमा से लगे उमरिया जिले के पाली रोड में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में खनिज विभाग शहडोल में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी,लोक सेवा प्रबंधक अविनाश दुबे, प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीबा सब इंजीनियर गोहपारू और रीवा से आए अमित शुक्ला शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पुष्पेंद्र त्रिपाठी के रिश्तेदार रीवा से शहडोल आए हुए थे और सभी एक जन्मदिन की पार्टी करने ढ़ाबा पर गए हुए थे। पार्टी के बाद देर रात को वापस आते वक्त पाली थाने के घुनघुटी चौकी के मजगंवा ग्राम के हाइवे पर तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मामले की जांच कर रही है।