एंबुलेंस 108 के चालक एवं कर्मचारियों ने कहा नही मांगी थी रिश्वत,बेबुनियाद लगाया था झूठा आरोप।। कुंडेश्वर टाइम्स के लिए उमाकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

0
406

सिंगरौली(कुंडेश्वर टाइम्स) सिंगरौली जिले की सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 चालक आशीष द्विवेदी और कर्मचारी अरविंद साकेत पर मरीज के परिजनों से पैसे मांगने के आरोप लगने के बाद एक ओर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही कर दी है वहीं एंबुलेंस चालक ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। एंबुलेंस 108 चालक आशीष द्विवेदी ने मीडिया के सामने बताया कि 6 सितंबर 2024 को लगभग 5 बजे भोपाल से मारपीट का इवेंट आया था रिफर केस ले जाने के लिए सरई CHC से जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर बैढ़न के लिए जब मरीज लोग मारपीट वाले बैठ गए तभी एक महिला भी रेफर थी तो वह भी बैठ गई थी 108 गाड़ी में इमरजेंसी केस के होने के कारण जब दोनों परिजन और मरीज बैठ गए तब सरई CHC हॉस्पिटल के बाहर आते ही उन लोगों का कहना था कि आप हमारे घर चलिए कपड़े लेंगे और एक दो लोग और साथ में चलेंगे ताकि वहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और पैसे भी लेंगे तब मैं चालक आशीष द्विवेदी और MT अरविंद साकेत ने मना कर दिया कि हम किसी के घर नहीं जाते गाड़ी ले के इवेंट जहां से मिलती है और जहां तक पहुंचाना रहता है वहां तक छोड़ना हमारा काम है जो सरकार का नियम है लेकिन वह लोग नहीं माने जबरदस्ती कर रहे थे दोबारा मना करने पर मरीजो के परिजन बोले पैसे ले लो थोड़ा बहुत लेकिन हम दोनों के घर चलो इसी बात के लिए बहस हुई और वह पैसे निकाल कर जबरदस्ती देने लगे नही लेने पर गाली गलौज करने लगे जब मैं घर जाने से मना कर दिया तब मरीज के परिजनों ने कहा कि आप हमें हॉस्पिटल ही छोड़ दो हम प्राइवेट गाड़ी करके चले जाएंगे क्योंकि और लोगों को लेना है और पैसे भी लेना है मैं बोला कि आप लोग इवेंट कैंसिल करवा देगे तभी मैं गाड़ी से उतारूंगा आप सब को लेकिन वे इवेंट कैंसिल नहीं कर रहे थे बल्कि बहस कर रहे थे लगातर फिर परिजन मरीज को नीचे उतार लिए उसके बाद जेब से अपने पैसे निकाल कर परिजनों ने गाली गलौज करना और वीडियो बनाना शुरु कर दिया फिर ज्यादा विवाद ना हो इसलिए मैं ड्राइवर आशीष द्विवेदी और कर्मचारी Mt अरविंद साकेत जो साथ में थे हम दोनों ने एंबुलेंस लेकर सरई थाने में खड़ा कर दिए कुछ देर से दूसरे इवेंट में हम लोग निवास चले गए फिर दूसरे दिन पता चला कि यह लोग वीडियो वायरल कर दिए हैं तब हमे पता चला की हम लोगों का विडियो पैसे लेनदेन का वायरल हो रहा है लेकिन हम लोगों ने ना ही पैसे की मांग किए थे और ना ही पैसे लिए हैं,यही थी पूरी सच्चाई हम दोनों को बेवजह फसाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here