एनएमडीसी ने बस कर्मचारियों व सैलून संचालकों को सौंपी राशन किट पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ सामग्री वितरण,पन्ना से राजेन्द्र सिंह लोधी की रिपोर्ट

0
876

पन्ना – कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्पन्न संकट से निपटने के लिए शासन द्वारा लाॅकडाउन किया गया। जिसके चलते बसों का आवागमन एवं छोटे व्यवसायियों के लिए भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी। इस समस्या के निदान के लिए इन लोगों के द्वारा जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह को अनुरोध पत्र दिया गया। इनकी समस्या के निराकरण के लिए विधायक द्वारा जिला प्रशासन से चर्चा की गयी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने हीरा उत्खनन परियोजना मझगवां से सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की गयी। हीरा उत्खनन परियोजना द्वारा सीएसआर मद से इन लोगों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गयी। स्थानीय नजरबाग खेल मैदान में पन्ना विधायक ने एनएमडीसी परिवार की उपस्थिति में बस कर्मचारी परिवार एवं नाई समाज के व्यक्तियों को खाद्यान्न सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए गए। इन पैकेटों में आटा, चावल, दाल, शक्कर, तेल, मसाला, नमक, साबुन आदि शामिल है। इस अवसर पर एस.के. जैन परियोजना प्रबंधक एनएमडीसी, भूपेश कुमार सीनियर मैनेजर, विशाल सिंह डिप्टी मैनेजर, समर बहादुर सिंह इंटक, वीरेन्द्र सिंह भारतीय मजदूर संघ के साथ अजय सिंह, मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की व्यवस्था नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह द्वारा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here