एसडीएम ने की अपील सुनते ही लाक डाउन के चलते भूखे मर रहे लोगों के मदद में दौड़े लोग,हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिर्पोट

0
721

हनुमना – 22 तारीख से लगातार पूरे देश में चल रहे लाकडाउन के कारण घूम घूम कर जड़ी बूटी बेचकर खानाबदोश की भांति अपना जीवन यापन करने वाले 23 लोगों का कुनबा हनुमना में जब भूखों मरने की कगार पर आ गया तब नगरपरिषद् कार्यालय में गुहार लगाई संज्ञान में आते ही एसडीएम माला त्रिपाठी ने नगर परिषद के प्रचार वाहन से आम नागरिकों से इन 23 लोगों के भोजन पानी की सहयोग की अपील कर डाली अपील सुनते ही लोग मदद के लिए निकल पड़े।
उल्लेखनीय है कि रीवा जिले के डभौरा के मूल निवासी मंटू सिंह व करण सिंह आदि का परिवार तकरीबन 1 महीने से हनुमना में डेरा डालकर टिका हुआ है लेकिन 22 तारीख से अचानक हुए लाक डाउन के कारण न तो इनके पास कोई ग्राहक आते हैं, न ही ये अपने घर वापस जा सकते हैं और न ही इनके पास परिवार चलाने के लिए राशन पानी बचा है जिससे अभी तक किसी कदर मांग जांच कर पेट पूजन करते रहे लेकिन जब इनके पास आशा की किरणें बंद हो गई तब नगर परिषद में जाकर गुहार लगाई मामला एसडीएम श्रीमती माला त्रिपाठी के संज्ञान में आते ही उन्होंने प्रचार वाहन के माध्यम से नागरिकों से सहयोग की अपील कर डाली अपील सुनते ही अनेक लोग अपने घरों से लाख डाउन के बावजूद राशन लेकर पहुंच गए सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 13 के आशीष द्विवेदी व सौरव द्विवेदी चावल एवं आटा अपने घरों से लेकर सीधे पीड़ितों के पास पहुंचे और कहा आप सभी घबराएं नहीं आप सबको जितने दिन रहेंगे उतने दिन भरपूर राशन पानी मिलेगा अन्य लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं

सम्पति दास गुप्ता, पत्रकार हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here