एसी कोच से धुआं उठता देख यात्रियों मे हड़कंप,खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के ब्रेक शू हो गए जाम

खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी के यात्रियों के बीच उस समय भगदड़ मच गई

0
419

छतरपुर(kundeshwartimes)– उदयपुर से खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के एम-वन कोच के ब्रेक शू जाम हो गए। इससे कोच अचानक तेज रफ्तार धुआं निकला। धुआं देखकर कोच में सवार यात्री घबरा गए। यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को लवकुशनगर के पास पठा चितहरी स्टेशन पर रोक दिया गया। मेंटेनेंस कार्य के बाद करीब 56 मिनट बाद ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया गया।

यात्रियों ने दी कोच अटेंडेंट को सूचना

उत्तर मध्य रेल झांसी के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खजुराहो जा रही उदयपुर इंटरसिटी के एम-वन कोच के ब्रेक शू अचानक से जाम हो गए थे। इससे कोच के नीचे से तेज धुआ निकलने लगा। धुआं देखकर कोच में सवार यात्री भयभती हो गए। यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को पठा चितहरी स्टेशन पर रोक दिया गया। यहां ट्रेन को मरम्मत कर 56 मिनट बाद खजुराहो की ओर रवाना किया गया। हालांकि ​स्टेशन प्रबंधन ने तत्काल टैंकरों को लवकुशनगर क्षेत्र के पठा चितहरी स्टेशन बुला लिया था। कुछ यात्री तो घबरा कर ट्रेन के बाहर आकर खड़े रहे। उन्हें समझाकर ट्रेन में बैठाया गया। साथ ही बताया गया कि इस तरह का धुआं उठता रहता है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here