कंजरा ग्राम पंचायत में नियमो को ताक पर रख कर ग्रेवियन निर्माण में कर लिया 68 लाख 16 हजार का बंदर बांट,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
306

एस्टीमेट के अनुसार नहीं हुआ निर्माण , उपयत्री ने कर दिया मूल्याकन


दमोह (kundeshwartimes)- पटेरा जनपद की ग्राम पंचायत-कंजरा में ग्रेवियन निर्माण कार्य मे सचिव सरपंच ने शासन को लगाया लाखो का चूना, स्टीमेट अनुसार नही हुआ निर्माण कार्य, मामूली बोल्डर की दीवाल बनाकर कर दिया 68 लाख लाख 16 हजार रुपये का बन्दर बांट।
जबकि स्टीमेट अनुसार ग्रेवियन निर्माण में प्रत्येक फाइल में कम से कम 6-7 स्ट्रेक्चर का निर्माण होना था व प्रत्येक स्ट्रेक्चर की लंबाई- 30 से 32 फिट, चौड़ाई 9 से 11 फिट व ऊँचाई 9 से 11 फिट होनी थी व प्रत्येक स्ट्रेक्चर में कम से कम 3 फिट की नींव रखी जानी थी व प्रत्येक स्ट्रेक्चर को जमीन स्तर से ही जाली से बांधकर बनाया जाना था।
लेकिन मौका स्थल पर ऐसा कोई भी कार्य नही नही करवाया गया है सिर्फ कुछ ट्राली पत्थरो को। दीवाल जैसा जमाया गया है एवं न तो स्थल पर नीव खोदी गयी न लंबाई , चौड़ाई का ध्यान रखा गया न किसी भी स्ट्रेक्चर में जाली लगाई गई शासन की नजरों में धूल झोंकर इंजीनियर की मिली – भगत से शासन की राशि का बंदर बांट कर लिया गया है।
जबकि इंजीनियर ओर पंचायत की मिली भगत से
फर्जी मूल्यांकन करवाकर
SHREE RAM RAJA SARKAR TRADRS जिसका GST No-23AKBPL1664J1ZB के बिल लगाकर मटेरियल के 63 लाख 87 हजार व लेवर के नाम और 4 लाख 28 हजार की राशि निकाल ली गयी है।

जिसमे ग्रेवियन निर्माण कार्य- बाबू की पुलिया के पास, ग्रेवियन निर्माण अमृतसरोवर के पास, ग्रेवियन निर्माण नारद नाला कंजरा,ग्रेवियन निर्माण खेर माता नाला कंजरा,ग्रेवियन निर्माण तिवारी तलैया नाला कंजरा,ग्रेवियन निर्माण बंजारी माता नाला कंजरा इस तरह से इन्होंने 6 फाइलों के रूप में 68 लाख 16 हजार की राशि का आहरण कर लिया है जिसमे कम से कम 35 से 40 स्ट्रेक्चर बनाये जाने थे लेकिन इनके द्वारा नाम मात्र का कार्य करवाकर स्टीमेट के विपरीत व छोटी-छोटी सिर्फ पत्थर की दीवाल बनाकर लाखो का चूना शासन को लगाया गया है जबकि शासन गांव के विकास के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन सचिव सरपंच एवं उपयत्री की मिली भगत से विकास को ध्यान में ना रखते हुए निर्माण कार्यों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है ग्राम पंचायत कंजरा में हुए समस्त निर्माण कार्यो की जांच क्योंकि वहां पर निर्माण कार्यो के नाम पर बंदर वाट किया गया

इनका कहना है

जब इस संबंध में पटेरा जनपद सीईओ – अरविंद बोरकर से बात की तो उनका कहना है कि आपके द्वारा बताया गया है मैं उक्त निर्माण कार्य की टीम गठित कर जांच करवाता हूँ संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

जब इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ – अर्पित वर्मा से बात करनी चाही तो उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here