कन्हैया लाल की वर्ष 2017 में हो चुकी है मौत और वर्ष 2022 में बनाया गया सचरा
सिंगरौली(kundeshwartimes)- ,सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत करथुआ गांव में इन दिनों एक फर्जी खानदानी सचरा बनाने का मामला सामने आ रहा है, बताया जाता है कि करथुआ निवासी कन्हैया लाल की वर्ष 2017 में मौत हो गई थी लेकिन मृतक को सरपंच ने शजरे में मौजूद दर्शा दिया है,ऐसे में संबंधित परिवार के कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि सरपंच से इस तरह का खेल जमीन जायदाद हड़पने के उद्देश्य से करवाया गया है,दरअसल करथुआ सरपंच द्वारा जारी किए गए एक सचरा उपलब्ध कराया गया है जिसमे राम सुख गुप्ता पिता दुलारे गुप्ता से लेकर वर्तमान पीढ़ी तक का नाम दर्शाया गया है,इस खानदानी शजरे में कुल आठ पुत्र पुत्री का नाम अंकित किया गया है,तथा इनके भी कुल चार पुत्र पुत्री का नाम दर्शाया गया है,इस शजरे में राम सुख गुप्ता पिता दुलारे गुप्ता के पांचवे पुत्र के कालम में कन्हैया लाल का नाम लिखा गया है,जबकि आरोप लगाए जा रहे हैं कि कन्हैया लाल की वर्ष 2017 में मौत हो चुकी है इस संबंध में मृत्यु प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया है, और सरपंच ने इन्हे वर्ष 2022 में मौजूद बताया है,ऐसी स्थिति में संबंधित परिवार के कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि कन्हैया लाल जीवित हैं तो सरपंच इन्हे सामने लाएं,अन्यथा फर्जी शजरा तैयार करने के अपराध में सरपंच के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।