कलेक्टर ने दौरा कर जाना वेक्सिनेशन का हाल लक्ष्य से भी ज्यादा हासिल करने के लिए बढ़ाया हौसला
रामा कलेक्टर महोदय और विधायक की खाटला बैठक के प्रभाव
पारा। शैलेश राठौड़, मनीष वाघेला जिला ब्यूरो जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रामा ब्लॉक के छापरी (कालीदेवी) का दौरा कर कोरोना वेक्सिनेशन का हाल जाना। तहसीलदार आशीष राठौड़ ने जानकारी देते बताया कि कलेक्टर महोदय के दौरे से ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया। साथ ही आपने वेक्सीनेशन कि जानकारी देते बताया कि सोमवार को पूरे ब्लॉक में 2200 लोगो को टीकाकरण का लक्ष्य था जिसमे से 3 बजे तक ही करीब 92 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया था और 2024 लोगो को वेक्सीन लग चुका था। राठौड़ ने बताया कि छापरी में तो 150 वेक्सीन का लक्ष्य रखा गया था जहां 3 बजे तक ही लगभग दो गुने से भी ज्यादा यानी 327 लोगो को वेक्सीनेट कर दिया गया था। कलेक्टर ने वेक्सीन कार्यक्रम पर संतुष्टि जताते कहा कि इसी तरह अगर हम लक्ष्य से अधिक लोगो को टीकाकरण करते रहे तो निश्चित ही समाज को सुरक्षित कर पाएंगे। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
रामा कलेक्टर महोदय और विधायक की खाटला बैठक के प्रभाव से ग्राम झकेला में रिकॉर्ड टीकाकरण व तहसीलदार आशीष राठौड़ के प्रयासों से वैक्सीनेशन मैं ग्राम झकेला में विधायक वाल सिंह मैंड़ा की उपस्थिति में ग्राम वासियों ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन करवाया