रीवा 12 अगस्त 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने रीवा नगर निगम में 6 वार्डों मेंें कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 सिविल लाइन बोदाबाग में सुभाष पाण्डेय के फ्लैट नंबर 304 से सौरभ सचदेवा के फ्लैट नंबर 305 तक, वार्ड क्रमांक 8 बोदाबाग में प्रवीण कुमार मिश्रा का घर, वार्ड क्रमांक 9 निराला नगर में व्हीव्हीएस तोमर का घर, वार्ड क्रमांक 21 कटरा मोहल्ला में राहुल शर्मा का घर, वार्ड क्रमांक 32 फोर्ट रोड यूकों बैंक के पास खैरा हाउस तथा वार्ड क्रमांक 38 रानीतालाब गेट नंबर एक के सामने संतोष जायसवाल के घर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी।
जारी आदेश के अनुसार इन कंटेनमेंट क्षेत्रों के लिए एसडीएम हुजूर श्रीमती फरहीन खान को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। उन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
Home *ब्रेकिंग न्यूज* कलेक्टर ने रीवा नगर निगम के 6 वार्डों में बनाये कंटेनमेंट क्षेत्र,कुंण्डेश्वर...