कलेक्टर ने 33 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के दिये आदेश,रीवा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट 

0
549


रीवा – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 33 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार अनुभाग त्योंथर के ग्राम असंरा वार्ड क्रमांक 9, ग्राम गोहटा वार्ड क्रमांक एक, ग्राम तोमरनपुर्वा वार्ड क्रमांक 11, ग्राम जवा वार्ड क्रमांक 20, ग्राम भनिगवां वार्ड क्रमांक 10, ग्राम भखरवार वार्ड क्रमांक 12, ग्राम मइलोखर वार्ड क्रमांक 4, ग्राम रिमारी वार्ड क्रमांक 18, ग्राम सोहागी वार्ड क्रमांक 10 एवं 17, ग्राम शिवपुर वार्ड क्रमांक 20 एवं 14, ग्राम पडिवार वार्ड क्रमांक 5 एवं 11 तथा ग्राम रमगढ़वा वार्ड क्रमांक 2 से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं।
 कलेक्टर ने अनुभाग त्योंथर के ही ग्राम कोनिया खुर्द वार्ड क्रमांक 14 में श्यामलाल के घर से श्यामलाल मांझी के घर तक, ग्राम खटिया वार्ड क्रमांक 12, ग्राम अतरसुईया वार्ड क्रमांक 10, ग्राम डीह वार्ड क्रमांक 7, ग्राम चंदई वार्ड क्रमांक 14, ग्राम पुर्वामनीराम वार्ड क्रमांक 10, ग्राम भिगुड़ी वार्ड क्रमांक 12, ग्राम उसरगांव वार्ड क्रमांक 2, ग्राम लोहरौही वार्ड क्रमांक 11, ग्राम भटिगवां वार्ड क्रमांक 10, ग्राम अमिलकोनी वार्ड क्रमांक 4, ग्राम अमरहा वार्ड क्रमांक 10 तथा ग्राम गोपालपुर्वा वार्ड क्रमांक 5 से कंटेनमेंट समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने नगर परिषद चाकघाट के वार्ड क्रमांक 7, नगर परिषद त्योंथर के वार्ड क्रमांक 12, नगर परिषद त्योंथर के ही वार्ड क्रमांक 9 में रामसुलोचन आदिवासी के घर से रामगरीब आदिवासी के घर तक, वार्ड क्रमांक 14 में भानुप्रताप सिंह के घर से बद्री सिंह के घर तक तथा तहसील मऊगंज के ग्राम बरहटा में रामसुशील के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। 
 कलेक्टर ने यहां अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 3 एवं 4 नवम्बर की मध्यरात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here