कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व हजारों की संख्या में खेत्री जनों की रही उपस्थिति
देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) देवतालाब क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता पूर्व डीएसपी एवं प्रदेश किसान कांग्रेस महासचिव कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी रीवा के तत्वावधान में नव वर्ष मिलन समारोह के रूप में स्थानीय शिव मंदिर देवतालाब में 5 जनवरी को अखंड मानस पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर 4 जनवरी को प्रातः श्रीरामचरितमानस का शुभारंभ हुआ एवं 5 जनवरी को मानस समापन के साथ ही विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन था जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दी ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामबहादुर शर्मा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ से हम देवतालाब क्षेत्र के समस्त जनमानस के कल्याण की कामना करते हुए विश्व के कल्याण एवं वैश्विक आपदा से भारत भूमि को बचाने एवं देवतालाब क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए साहस व समर्पण उनके मन में पैदा करें इन्हीं अभिलाषा ओं को लेकर नववर्ष के अवसर पर यह भव्य कार्यक्रम शिव मंदिर पर सदैव तलाव में आयोजित किया गया है विदित हो कि राम बहादुर शर्मा डीएसपी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद निरंतर देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के जनमानस के बीच में जनसेवा व जनता के हित के लिए समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर रहे हैं
लिहाजा क्षेत्र में आम जनता के बीच उनकी पकड़ भी मजबूत बनी हुई है जिसका परिणाम है कि ग्राम पंचायत घुघुरी से सरपंच पद एवं मऊगंज जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से जनपद सदस्य के पद पर उनके पारिवारिक जनों को विजयश्री हासिल हुई है निश्चित रूप से जनता के बीच में किए गए कार्यों को लेकर उनकी लोकप्रियता उपस्थित जनसमूह से दिखाई देती है भंडारे के इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र मिश्र एडवोकेट विद्यावती पटेल सह प्रभारी रीवा श्री दुर्गेश पटेल अगस्त क्रांति मंच संयोजक श्री कुंजबिहारी तिवारी कांग्रेस सेवादल महासचिव श्री एस एस तिवारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस शदभावना प्रकोष्ठ श्री राजू सिंह सेंगर जिलाध्यक्ष कृषि कृषक प्रकोष्ठ श्री उमाशंकर त्रिपाठी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्री ऋषिराज पांडेयसरपंच देवतालाब श्रीमती सरिता सिंह ब्लॉकध्यक्ष देवतालाब श्री आनंद सिंह युवा विधानसभा अध्यक्ष श्री अंकुर सिंह जनपद उपाध्यक्ष श्री पप्पू पटेल जनपद सदस्य श्री नरेन्द्र तिवारी कवी जनपद सदस्य श्री अविनाश पंकज उर्मलिया जनपद सदस्य श्री गोविंद पटेल जनपद सदस्य श्री गिरिजा साकेत जनपद सदस्य श्री अरुण पटेल जनपद सदस्य शेख मुस्ताक जनपद सदस्य श्रीमती सविता तिवारी सरपंच भोलरा श्री संतोष सिंह श्री राजू तिवारी श्री तेजप्रताप तिवारी श्री सुशील कुमार तिवारी श्री कृष्णमनी तिवारी
हजारो की संख्या में श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर श्री रामचरितमानस पाठ व भंडारे में सम्मिलित हुए क्षेत्र के तमाम जनमानस के प्रति एवं आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति सभी सहयोगियों वरिष्ठ पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं जनता जनार्दन का वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम बहादुर शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।