नाना नानी के यहाँ रह कर की पढाई।
रजिल्ट आते ही घर में बधाई देने वालों का लगा तांता।
पवई। माँ कलेही की नगरी पवई को नगर के एक छात्र ने फिर गौरान्वित किया है छात्र संदीप पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 में 464वीं रैंक प्राप्त की है संदीप का जन्म तो दमोह जिला में हुआ है लेकिन पन्ना जिले के पवई नगर में अपने ननिहाल में रहकर उसने कक्षा प्रथम से बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्त की छोटे से गांव डोली तहसील हटा जिला दमोह निवासी संदीप पटेल पिता दीप नारायण पटेल ने 464 वीं रैंक हासिल कर दो जिलों का नाम रोशन किया है। संदीप बचपन से ही अपने नाना नत्थू लाल पटेल एवं नानी इन्द्ररानी पटेल के यहाँ रह कर नगर सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 12 तक की पढाई कर आगे की शिक्षा दिल्ली में गृहण की। संदीप ने बताया कि मै मध्यम वर्गीय परिवार से हूँ पिताजी किसान है ,मां गृहणी है तथा एक वहिन प्रतीक्षा है ।सन्दीप ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता सहित अपने नाना नानी एवं अपने मामा संतोष , कृष्ण कुमार , अनिल (शिक्षक) , श्रीकांत (शिक्षक ) सहित अपने गुरुजनों को दिया है।