कीर्ति लोधी के हत्यारोपी को गिरफ्तार करने लोधी सेना ने सौंपा ज्ञापन,पन्ना से नगर ब्यूरो राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
1228

पन्ना। जिले के कोहनी गांव में 7 फरवरी को हुई लोधी समाज की 16 वर्षीय लड़की कीर्ति लोधी हत्याकांड के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पन्ना पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के संबंध में आज लोधी सेना ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि अगर एक सप्ताह के अंदर कीर्ति लोधी के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पन्ना मुख्यालय में आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मीराबाई पति स्वर्गीय रूप लाल लोधी निवासी कोहनी की पुत्री कुमारी कीर्ति लोधी को आरोपी इंद्रजीत लूनिया द्वारा धारदार हथियार से हत्या की गई थी, जिस पर थाना कोतवाली पन्ना के अपराध क्रमांक. 150/121 धारा 302 मामला दर्ज कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। आरोप यह लगाया गया कि अगर शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह कोई अन्य वारदात को अंजाम दे सकता है जिससे परिवार की सुरक्षा की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट शारदा प्रसाद सिंगरौल, आंनद लोधी, रामसहाय सरपंच, मिस्त्री लाल सरपंच, रामसुख लोधी, रामखिलावन लोधी, श्रीराम लोधी, राजेन्द्र सिंह लोधी, राजेश कुमार, रामदयाल लोधी, कुलदीप लोधी, रामसहाय, जयपाल लोधी, रामदुलारे लोधी, किशोर लोधी, श्रीमती मिरा बाई, रामकली देवीदीन वर्मा, भगवत प्रसाद वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

राजेन्द्र सिंह लोधी, नगर ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here