कुंदवार पुलिस ने डेढ़ सौ रुपए बरामद कर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
161

सिंगरौली(kundeshwartimes)- पुलिस अधीक्षक सिगरौली निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जियावन के नेतृत्व में दिनांक 15/06/2024 को फरियादी राजीव प्रजापति पिता ददोल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सी पूर्वी टोला पुलिस चौकी कुन्दवार थाना जियावन जिला सिगरौली की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा 1200/ रूपये दुकान में घुसकर चोरी कर लेने के सम्बंध में थाना जियावन में अपराध क्रमांक 298/2024 धारा 454, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना अनुक्रम में आज दिनांक 17/06/2024 को आरोपी बृजलाल उर्फ छोटेलाल साकेत पिता मोहन साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सा भाठ टोला पुलिस चौकी कुन्दवार थाना जियावन जिला सिगरौली से पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जिसमें चोरी मया 1200 रूपये में 150 रूपये की जप्ती की इस कार्यवाही में उपनिरी. वाई.एल. वर्मा, सउनि समालिया रावत, प्र.आर. विनय दोहरे, प्र.आर. तेजप्रताप टाडिया, प्र.आर. विजय बहादुर सिह, प्र. आर. वंशलाल प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here