कुम कुम पगले आप पधारो ओ मोटा महाराजा *आज होगा गच्छाधिपती श्री आदि ठाणा ११ का थांदला से मालवा में प्रवेश*

0
638

कुम कुम पगले आप पधारो ओ मोटा महाराजा

*आज होगा गच्छाधिपती श्री आदि ठाणा ११ का थांदला से मालवा में प्रवेश*

मालवा अंचल के चोरासी श्री संघ करेगे गुरुदेव की अगवानी

मनीष वाघेला

झाबुआ मरुधर से उग्र विहार कर मध्यप्रदेश राज्य के थांदला नगर में आज सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैनाचार्य विश्व पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्रसूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य *पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेनसूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वर महाराज , मुनिराज श्री वीररत्नविजयजी म.सा , मुनिराज श्री चारित्ररत्नविजय जी म.सा , मुनिराज श्री प्रशमसेनविजय जी म.सा , मुनिराज श्री निपुणरत्नविजय जी म.सा ,आदि ठाणा 11 का लम्बे अंतराल के बाद मालवा में प्रवेश होने जा रहा है जिससे सम्पूर्ण मालवा अंचल में खुशी की लहर है उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक झाबुआ श्री संघ प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि गच्छाधिपती श्री आदि ठाणा की पावन निश्रा में प्रातः, 8:30 बजे से भव्य मंगल प्रवेश वरघोडा़ प्रदेश की समस्त महिला परिषद द्वारा गहुली से वधामणा प्रातः 09:30 बजे से जैन ग्रुप नेचुरल गोल्ड फेक्ट्री के सामने संस्कार स्कूल के पिछे विशाल धर्म सभा होगी कार्यक्रम में रतलाम विधायक चेतन्यजी कश्यप त्रिस्तुतिक श्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाघजी भाई उज्जैन विधायक पारस जी जैन प्रभारी मंत्री इंदर सिह परमार क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरु थांदला विधायक विरसिह भुरीया की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी पश्चात आठ अप्रैल से चैत्र मास की शाश्वती नवपद ओली की आराधना चैत्र सुदी सप्तमी 8 अप्रैल से चैत्र सुदी पूर्णिमा 16 अप्रैल तक श्री मोहन खेड़ा महातिर्थ में आयोजित होगी एवं चैत्र सुदी पूर्णिमा 16 अप्रैल को चातुर्मास उद्धोषणा पर्व का आयोजन होगा* गच्छाधिपति श्री आदि ठाणा 11 गुजरात के पेपरालतीर्थ में उपधान तप की आराधना एवं राजस्थान में बोरटा नगर के प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान एवं भांडवपुर तीर्थ आदि तीर्थ की यात्रा करते हुए 3 अप्रैल रविवार को मध्यप्रदेश राज्य में प्रवेश करेंगे, *16 अप्रैल चैत्र सुदी पूर्णिमा को गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज एवं आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयरत्नसूरीश्वर महाराज ओर श्रमण श्रमणी भगवंतो के आगामी सन् 2022 के चातुर्मास की उद्धोषणा होगी,*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here