कोटा से विद्यार्थियों को लेकर आने वाली बसों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त,कलेक्टर रीवा ने जारी किए आदेश

रीवा से सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
553

रीवा 22 अप्रैल 2020. जिले के छात्र जो कोटा राजस्थान में रहकर आईआईटी, मेडिकल एवं अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं वह लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप के कारण इन विद्यार्थियों को विशेष बसों से रीवा लाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने विद्यार्थियों को लेकर आने वाली बसों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं जो संबंधित बसों के वाहन चालकों से समन्वय स्थापित कर बसों के आगमन की सतत निगरानी रखेंगे तथा आगमन स्थल पर उपस्थित रहकर बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करायेंगे। नोडल अधिकारी रवि श्रीवास्तव तहसीलदार सेमरिया के साथ शरद सिंह कार्यपालन यंत्री, बीबीएस चौहान उप संचालक, योगेश पाठक सहायक संचालक, वसीम खान कार्यपालन यंत्री, रत्नेश दीक्षित जिला खनिज अधिकारी, यशवंत घनोरा सहायक आयुक्त, सीएल सोनी सहायक संचालक, यूबी तिवारी महाप्रबंधक, पीएल मिश्रा सहायक संचालक, अनुज प्रताप सिंह कार्यपालन यंत्री, अभय सिंह परस्ते सहायक पंजीयक, सुधीर बांडा डीपीसी, दीपक आर्मो कार्यपालन यंत्री एवं शिवेन्द्र सिंह सहायक संचालक को कोटा से आ रही बसों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री एनपी पाठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी को रिजर्व में रखा गया है।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here