रीवा(kundeshwartimes) – रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत क्योटी जलप्रपात ने उगली लाश, एक साथ मिली दो लाशे,
जानकारी के अनुसार
क्योंटी जलप्रपात में तैरते हुए आज एक युवक कि लाश मिली है, बताया जा रहा है कि उक्त लाश जो राहुल साकेत उम्र- 21 वर्ष जो निवासी ग्राम क्योंटी की है,
विगत माह के 27 तारीख से लापता चल रहा था, जिसकी गुमसुदगी पुलिस चौकी लालगांव मे दर्ज थी,
आज 3 मई को सुबह क्योटी जलप्रपात में तैरती हुई उसकी लाश देखी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एनएनडीआरएफ की टीम ने लाश को जलप्रपात से बाहर निकाल लिया है,
वही मृतक के परिजनों ने अपहरण कर हत्या किये जाने की आशंका जताई है, और युवक कि बॉडी सड़क मे रखकर जाम लगा दिया है, पुलिस मौके पर मौजूद है, और स्थिती को सम्हाले हुए हैं,
वही बताया जा रहा है कि क्योंटी जल प्रपात में एक और लाश देखी गई है, जिसके निकालने की कार्यवाई पुलिस द्वारा कि जा रही है, उक्त लाश किसकी है यह तो बॉडी बरामद होने के बाद ही पता चल सकेगा ।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने से जानलेवा बन रहे रीवा जिले के प्रपात
प्राकृतिक छटा ओं को अपने अंदर संजू ही इतिहास की पुरानी यादों को याद दिलाने वाले रीवा जिले के चारों ओर बने अनेकों प्राकृतिक प्रपात जहां यहां आने वाले पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों का मन मोह लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर इन प्रपात के किनारे बैरिकेडिंग आज की व्यवस्था न होने से इस जानलेवा बने हुए हैं आए दिन रीवा जिले के किसी ने किसी जलप्रपात में शवों के मिलने से एक मानवीय संवेदना का प्रश्न खड़ा हो गया है लिहाजा सरकार को यह चाहिए कि समय के रहते प्रपात के किनारे वेरी कटिंग बनवाई जाए ताकि उसके उस पर लोग ना जाएं और प्राकृत का यह सुंदर नजारा किसी के लिए जानलेवा साबित ना हो।