सिंगरौली(kundeshwartimes)- खनिज विभाग ने एक बार फिर से ऑपरेशन शिकंजा के तहत अवैध गिट्टी व रेत परिवहन करते हुए तीन हाईवा को जप्त करने में कामयाबी हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला एवं सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एक बार फिर से अवैध खनिज के कारोबारियो के खिलाफ ऑपरेशन शिकंजा शुरू कर दिया है।
जिसमें आज दिनांक 29/05/2024 को खनिज अधिकारी ए.के. राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, डा. विद्याकान्त तिवारी, खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु जांच के दौरान ग्राम-कोहराखोह में 01 हाईवा क्रमांक UP64BT5117 को खनिज रेत का ओवरलोड परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है।
वही कर्थुआ बाजार में बिना नम्बर 01 हाईवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ वन परिक्षेत्र कर्थुआ में खड़ा किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम झोखो में 01 हाईवा क्रमांक MP53HA2061 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी झोखो में खड़ा किया गया है।
कुल 03 वाहनों एवं मालिकों व चालकों के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
आपरेशन सिकंजा
कलेक्टर सिंगरौली व पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन में एक बार फिर से अवैध खनिज के कारोबारियो के खिलाफ ऑपरेशन शिकंजा शुरू किया गया है :
खनिज अधिकारी ए.के. राय
उपरोक्त कार्यवाही में :- सैनिक प्रकाश मिश्रा, महावीर साहू, गजानन्द कुमार एवं दीनबन्धू शामिल रहे।