खाद्यान्न वितरण के लिए उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी – कमिश्नर डा.भार्गव

रीवा सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
726

रीवा 17 अप्रैल 2020. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 की लॉकडाउन अवधि में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत शामिल पात्र हितग्राहियों को मार्च, अप्रैल एवं मई 2020 तीन माह का एक मुश्त खाद्यान्न, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत अप्रैल एवं मई 2020 का चावल का आवंटन अग्रिम रूप से जारी कर दिया गया है। समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर दर्ज पात्रता श्रेणी के ऐसे हितग्राही जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है उनको खाद्यान्न का वितरण उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्यान्न के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here