दमोह (कुंंडेश्वर टाइम्स)-कलेक्टर एस0कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत एवं डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने दमोह शहर में होलसेल मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने दमोह शहर में दवा बाजार स्थित शिव शंकर मेडिकल एवं संदीप ड्रग हाउस का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया। होलसेल मेडिकल दुकानों में संग्रहित फ़ूड सप्लीमेंट्स की गुणवत्ता की परख विभिन्न बिंदुओं पर की गई है।
ऑनलाइन निरीक्षण में परिसर के डिज़ाइन, कंट्रोल ऑफ आपरेशन, मेंटेनेन्स एंड सैनिटेशन, पर्सनल हाइजीन, ट्रेनिंग आदि विभिन्न पैरामीटर्स पर उक्त मेडिकल स्टोर की जांच की गई। उक्त मेडिकल दुकानों में फ़ूड लाईसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई है एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था एवं कार्यरत कर्मचारियों का वार्षिक मेडिकल परीक्षण करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल दुकानों पर पाई गई त्रुटियों के संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत सुधार सूचना नोटिस जारी किए गए हैं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।