खाद , बीज , दवा की एजेन्सी देने के नाम पर चैक के माध्यम से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का मुख्य आरोपी पन्ना पुलिस की गिरफ्त मे,पन्ना से नगर ब्यूरो राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
1237

पन्ना। थाना सलेहा मे आवेदक अजय कुमार पाण्डेय पिता रामस्वरूप पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी गंज द्वारा रिपोर्ट की गई कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसने अपना नाम अनिल मिश्रा जे.पी. एग्रो फर्टीलाईजर कंम्पनी मुरादाबाद (उ0प्र0) का फील्ड आँफीसर बताकर अपने तीन अन्य साथियो के साथ मुझे खाद बींज की एजेन्सी देने को कह कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पाँच हजार रूपए नगद लिये थे एवं ऐजेन्सी मे माल भिजवाने हेतु एडवांस के तौर पर एक हजार रूपये की चेक ले गया था । आवेदक द्वारा जब अपने बैंक खाता को चेक किया गया तो उसे पता चला कि उक्त दिये गये चैक के माध्यम से उस व्यक्ति द्वारा छलपूर्वक धोखाधडी करके एक हजार की राशि की बजाय 51000 रूपये निकाल लिये गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा मे अप.क्र. 341/19 धारा 420 भादवि का कायम किया गया इसी प्रकार आवेदक गुलाब सिंह निवासी कल्दा द्वारा रिपोर्ट की गई कि अनिल मिश्रा नाम का एक व्यक्ति जो अपने आप को जे.पी. एग्रो फर्टीलाईजर कंम्पनी मुरादाबाद (उ0प्र0) का फील्ड आँफीसर बता रहा था खाद बीज की ऐंजेन्सी देने के नाम पर मुझसे रजिस्ट्रेशन के लिये 5 हजार रूपये एवं सिक्योरिटी मनी के लिये बैंक खाता मे 49500 रूपये डलवा लिया है एवं आज दिनांक तक माल नही पहुँचाया है । उक्त मामले मे थाना सलेहा मे अप.क्र. 80/2020 धारा 420 भादवि का कायम किया गया उक्त मामलो की सूचना थाना प्रभारी सलेहा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के एस परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उनि निरंकार सिंह के नेतृत्व मे तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं सायबर सेल के माध्यम से आरोपियो की पतारसी हेतु प्रयास किये गये । दिनांक 06.03.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का व्यक्ति सतना तरफ देखा गया है मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी सलेहा द्वारा अपनी पुलिस टीम को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकडा गया एवं नाम पता पूँछा गया जिसने अपना नाम अनिल मिश्रा पिता जगतनारायण मिश्रा निवासी श्रीनाथपुर थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ (उ.प्र.) को होना बताया आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 12000 हजार रूपये नगद , 01 नग मोबाइल एवं जे.पी. एग्रो फर्टीलाईजर कम्पनी मुरादाबाद (उ0प्र0) के नाम के दस्तावेज मिले जिन्हे जप्त किया जाकर आरोपी से अपराध के संबंध मे पूँछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 03.11.19 को मै , संदीप सिह , रणविजय सिह पिता राजू सिह निवासी त्योला थाना तालगाँव जिला सीतापुर (उ.प्र.) एवं मेरा भाई प्रवीण मिश्रा नागौद आये थे हम चारो लोग अजय पाण्डेय के घर गंज गये । एवं झाँसा देकर अजय पाण्डेय से 1000 रू का चेक ले आये थे, संदीप सिह ने अजय पाण्डेय से चेक बुक मगाँकर व स्वयं चेक के ऊपर जेपी एग्रो फर्टीलाइजर लिखकर अंक मे 1000 लिखा व शव्दो मे पैसा लिखने वाली लाइन खाली रख लिया तथा अजय पाण्डेय से हस्ताक्षर कराकर चेक बुक से एक चेक फाडकर अपने पास रख लिया 2-3 दिन मे माल भेजने का झांसा देकर चारो लोग कल्दा गुलाब सिह के घर जाकर एजेंसी स्वीकृत हो जाने का झांसा देकर कंपनी के खाते मे सिक्योट्री मनी के 49,500 रू केनरा बैक शाखा मे शीघ्र जमा न करने पर एजेंसी निरस्त हो जाने का भय दिखाया व शीघ्र पैसा कंपनी के खाते मे जमा करने हेतु कहकर वापस आ गये थे । उसके बाद हम लोगो ने छलपूर्वक 1000 हजार के आगे 51 हजाकर लिखकर चैक के माध्यम से पैसा निकालकर आपस मे बाँट लिये थे इसी प्रकार हम लोगो ने म.प्र.के सिवनी ,सतना , बैतूल ,सिंगरौली, जबलपुर जिलो मे भी अपने साथियो के साथ मिलकर एग्रो फर्टीलाइजर कंपनी की एजेसी देने का झांसा देकर धोखाधडी कर ठगी की है । आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 06.03.2020 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाता है । मामले के अन्य आरोपियो की तलाश एवं विवेचना जारी है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिह परिहार,सउनि शिवमणि शुक्ला, सउनि रज्जन दुबे, आर.635 शिवेन्द मिश्रा, आर.370 शिवम शर्मा , आर0117 मनोज त्रिपाठी एवं साइवर सेल से आर. नीरज रैकवार , आशीष अवस्थी एवं धर्मेन्द्र सिंह राजावत का विशेष योगदान रहा । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।

राजेन्द्र सिंह लोधी, नगर ब्यूरो पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here