शाहनगर (कुंडेश्वर टाइम्स) पन्ना जिले के शाहनगर विद्युत मंडल अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में स्टाफ की कमी सहित विभिन्न कारणों के चलते समय-समय पर पर्याप्त विद्युत मेंटेनेंस ना होने के कारण यहां के ग्रामीण तथा किसान जानलेवा विद्युत तारों से परेशान है, ताजा मामला शाहनगर थाना अंतर्गत देवरी गांव के कचौरी हार से सामने आया है, जहां पर अपने खेत में दिवाली पूजा करने गया किसान शिवकुमार साहू विद्युत करंट की चपेट में आ गया, उसका कहना है कि उसके खेत के पास से निकली 11केवी विद्युत तार पहले तो करीबन 7 फुट ऊंचाई पर थी, जो कि अब मात्र 5 फुट ऊंचाई पर रह गई है, जिसको लेकर उनके द्वारा विद्युत विभाग से शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुधार न होने के चलते वह 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया, और विद्युत करंट से उसका हाथ जल गया, उसका कहना है कि यदि उसके साथी उसे नहीं बचाते तो कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी जिसको लेकर उसने विद्युत विभाग से त्वरित कार्यवाही की मांग की है।