गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली उपवास सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया गया,हटा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो राहुल व्यास की रिपोर्ट

0
658

हटा-आज दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली उपवास सत्याग्रह आंदोलन का सांकेतिक रूप से दमोह जिलाध्यक्ष श्री उमाकांत गौतम जी ब्लाक अध्यक्ष अजीत कसतोर अमृत लाल अहिरवार के नेतृत्व में बाबा वेजनाथ धाम दरवार में आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्यामसुंदर प्यासी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में शासकीय अध्यापक संघ हट्टा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत जितेंद्र प्यासी मुरारी लाल अहिरवार, प्रीतम गोस्वामी गोपी तंतुवाय , सुनील पांडेय , प्रमोद परोहा गणेश प्रसाद शर्मा , शिखरचंद जैन , प्रभुद्याल तेजी लाल अहिरवार, लालजी अहिरवार ब्रजेश वाडॉन्या , अनंतराम जी, बसंत पचोरी सुनील पांडेय एवम् बसंत पचोरी गणेश शर्मा समीम खान मुकेश साहू पत्रकार राहुल व्यास सहित बहुत बड़ी संख्या में अपने अधिकारों के लिए साथियों की सराहनीय उपस्थिति रही, ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here