गार्वी कम्प्यूटर कॉलेज एवम् स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
602

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) -संस्था द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट हीरालाल पटेल , कार्यक्रम की अध्यक्षता से.नि. शिक्षक रामसुंदर शर्मा, विशिष्ट अतिथि से. नि. सैनिक गजाधर प्रसाद तिवारी, नारायण दास गुप्ता, से. नि. डी. एस.पी. व वरिष्ठ समाज सेवी रामबहादुर शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिंह , युवा समाज सेवी वीरबहादुर सिंह एवम् देवेन्द्र पाण्डेय ,से.नि.लाइन मैन रमसिया विश्वकर्मा, श्रीमती प्राची गौरव गुप्ता, माता जी श्रीमती शान्ती देवी गुप्ता, तथा मौजूद अन्य अभिभावक व शिक्षकों द्वारा भारत माता जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर ध्वजा रोहन कर राष्ट्रगान गाया गया तथा संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

गार्वी पब्लिक स्कूल के विगत वर्ष के शीर्ष अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा लाया गया गिफ्ट श्रेष्ठ पटेल प्रथम , दर्पणा सिंह द्वितीय तथा हर्ष तिवारी को तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि एड. हीरालाल पटेल व समस्त अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में
अनन्या गोस्वामी, प्रियांशी शुक्ला ,रिचा रावत, प्रकाश तिवारी ,स्वप्निल कुशमाकर ,पार्थ शुक्ला, सविता कुमारी, अंश मिश्रा, हर्ष तिवारी, दर्पणा सिंह, अंकित गुप्ता, आशुतोष पांडे, प्रभात साहू ,श्रेष्ठ पटेल, जिज्ञासा भारती, यश गुप्ता, लव मिश्रा ,आलोक शुक्ला, आर्यन भारती ,जानवी भारती, दिव्या सिंह, प्रिंसी दुबे, अंशिका शुक्ला, लक्ष्मी विश्वकर्मा ,दीपक पांडे, निहारिका विश्वकर्मा, आदित्य सिंह सेंगर, पीयूष विश्वकर्मा ,राकेश विश्वकर्मा, प्रज्ञा गौतम, देवांश पाठक, नैतिक विश्वकर्मा ,मोहन सेन ,जागृति गुप्ता ,रितिक द्विवेदी, अबीर धनराज, रिया रावत, परिधि गुप्ता, अभिषेक पटेल समृद्धि गुप्ता तथा


गार्वी कंप्यूटर कॉलेज के छात्र छात्राओं में से जागृति शुक्ला, श्रेया पाठक ,महक सिंह, वैशाली शुक्ला, अदिति शुक्ला, अर्चना प्रजापति, संगीता कुशवाहा ,प्रियंका कुशवाहा, साधना भारती, पिंकी पटेल,साक्षी पटेल, साधना रावत, शिवेंद्र पांडे ,कृष्ण कांत पांडे, अंजलि साकेत ,मानसी दुबे, राहुल साकेत, पूजा पटेल, रावेंद्र कुशवाहा, दीपक कुशवाहा और विभिन्न छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम को बेहतर बनाया गया साथ ही कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था प्रमुख गौरव गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया और से.नि.प्राचार्य रामसुंदर शर्मा ने बहुत ही मार्मिक तथ्यों के माध्यम से तिरंगे के बारे में अध्यात्मिक व सामाजिक रूप से जोड़कर व्याख्यान दिया और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही गजाधर प्रसाद तिवारी ने संस्था की सेवाओं की तारीफ किए तथा संस्था के अग्रिम कार्यों की सराहना किया।

अतिथि महोदय नारायण दास गुप्ता ने मार्गदर्शन दिया जिससे संस्था को और भी बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकार प्रमोद सिंह का सहयोग मिला और उन्होंने संस्था के रख रखाव व छात्रों के हित में शिक्षकों की तारीफ किए युवा नेता बीरबहादुर सिंह ने संस्था के लिए शुभकामनाएं दिया तथा बच्चो को बताया की किस प्रकार हमारे वीर सपूतों ने आजादी हमें दिलाई और बहुत संघर्ष करना पड़ा तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई।


पूर्व डीएसपी राम बहादुर शर्मा ने बच्चो के लिए लड्डू मगवाए तथा संस्था के उज्जवल भविष्य हेतु आशीष प्रदान किए।
कार्यक्रम में समस्त विद्यालय तथा कॉलेज व अन्य सेवाओं से जुड़े हुए समस्त शिक्षकों व सहयोगी भाईयो का विशेष सहयोग मिला जिसमें साक्षी दीक्षित, अल्का तिवारी,सपना तिवारी, रीना पांडेय, करिश्मा शुक्ला, सुषमा पाठक, अंजना तिवारी, लभी सिंह, मनोज कुशवाहा, विकाश साकेत, आकाश साकेत, लवकुश कुशवाहा, जीतेन्द्र साकेत समस्त का विशेष सहयोग मिला। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख ने पुनः से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया तथा समस्त अतिथियों, अभिभावकों, छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों सभी का धन्यवाद प्रेषित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here