गुड फ्राइडे भक्तिपूर्वक मनाया गया। कैथोलिक चर्च थांदला में गुड फ्राइडे (पवित्र शुक्रवार) भक्तिपूर्वक मनाया गया
मनीष वाघेला
कैथोलिक चर्च थांदला के पल्ली पुरोहित फादर अंतोन कटारा ने बताया कि वर्ष 2020 में लोक डाऊन के चलते गुड फ्राइडे अपने अपने घरों में रहकर मनाया गया था इसवर्ष भी कोवीड
19 महामारी को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए गुड फ्राइडे भक्ति भाव से मनाया गया। गुड फ्राइडे का मुख्य भाग क्रूस यात्रा होता है जिसे दो भागों में विभाजित किया जाकर मनाया गया। प्रभु येशु क्रूस पर लटकाने से पहले कई प्रकार की यातनाएँ दी गई। जिसे प्रभु येशु मनुष्य जाति के पापों के प्रायश्चित के लिए सहा अंत मे क्रूस पर अपने प्राणों की आहुति दे दी।इस अवसर पर मुख्य याजक फादर राकेश डांगी ने लोगों संबोधित करते हुए कहा। कि प्रभु येशु ने अपने पिता ईश्वर की आज्ञा का पालन विनम्र बनकर किया। हमे भी अपने माता पिता आज्ञा का पालन विनम्र बनकर करना है।जब बेटा जवान हो जाता है।बूढ़े माँ बाप से सलाह नही लेते है यह उनकी भुल है क्योंकि माता पिता की सलाह लेने मेंउन्हें ईश्वरीय वरदानो की प्राप्ति होती है।इस अवसर पर फादर अंतोन कटारा ,फादर महेश, फादर सोनू फादर राकेश डांगी व फादार विशाल ने भाग लिया