रीवा/गुढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) खबर रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र से है जहां पत्नी द्वारा पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.यहां एक दगाबाज पत्नी ने अपने ही पति की गला घोट कर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया है मृतक पति का नाम मोहन साकेत पिता शंभू साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी हरदी की हत्या कर दी गई है यह घटना बीती रात्रि को हुआ है जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव सहित क्षेत्र में आग की तरह फैल गई परिजनों ने इसकी सूचना गुढ़ पुलिस को दी।
पुलिस ने शुरू की विवेचना
पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है और यह हत्या किस वजह से की गई है यह तो आरोपी पत्नी से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ-साथ भारी भीड़ एकत्रित है और फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गई है। पति के हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी है।
नशे का आदी था पति
पत्नी द्वारा पति के हत्या किए जाने के बाद पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद आए दिन होता रहता था और पति मोहन साकेत नशे का आदी था और पत्नी पति के इस कृत्य से काफी परेशान रहती थी लेकिन पति को भी क्या पता था कि यह नशा ही हमारे मौत का कारण बन जाएगा और पत्नी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए बिस्तर में ही गला घोटकर हत्या कर दी।