गोविंदगढ़ थाना के टीआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

0
499

रीवा जिले में लोकायुक्त की टीम  ने रिश्वतखोर पुलिस अधिकारियों को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है. गोविंदगढ़ थाना के टीआई विरेन्द्र सिंह परिहार और दो आरक्षको को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया है. यह कार्रवाई रविवार की सुबह गोविंदगढ़ के थाना परिसर में दबिश देकर लोकायुक्त टीम के द्वारा की गई है.घ

बताया जा रहा है कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खंडों में वाहनों की एंट्री देने को लेकर पैसों की मांग की जा रही थी। जहां शिकायतकर्ता मुनीष कुमार सिंह पटेल पिता महेंद्र कुमार पटेल ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। आवेदक ने कहा था कि वाहनों की एंट्री के एवज में गोविंदगढ़ थाना टीआई विरेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा और आरक्षक राजकुमार थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा द्वारा 6 हजार की रिश्वत मांगी गई थी. 

पुलिस अधिकारियों द्वारा मांगी गई रिश्वत की शिकायत शिकायतकर्ता मुनीष कुमार सिंह पटेल ग्राम पोस्ट मढ़ा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी द्वारा रीवा लोकायुक्त में की गई थी. जिस पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त टीम ने 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रविवार की सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक टीआई विरेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह और आरक्षक राजकुमार को रंगे हांथो पकड़ा है. यह कार्रवाई थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा का परिसर में की गई है.

 

गोविंदगढ़ थाना टीआई विरेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह और आरक्षक राजकुमार द्वारा रिश्वत लेने के मामले में रंगे हांथो दबोचे जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है.लोकायुक्त की इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार समेत 20 सदस्यीय टीम ने की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here