ग्रामोदय यूनिवर्सिटी चित्रकूट अब एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा व अटलबिहारी यूनिवर्सिटी बिलासपुर के साथ मिलकर अपनी शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधिया संचालित करेंगी

0
424

अकादमिक परस्पर सहयोग के लिए अनुबंध की लीक से अलग तीन विश्वविद्यालयो ने संयुक्त अनुबंध में किया हस्ताक्षर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों का चित्रकूट में दिखा प्रभाव

चित्रकूट (kundeshwartimes)-23 फरवरी 2023। भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की परिकल्पना व कार्यशैली के अनुरूप सरकार द्वारा स्थापित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के यथार्थ प्रभाव की झांकी अकादमिक परस्पर सहयोग के लिए रजत जयंती भवन स्थित कुलपति कार्यालय में हुए अनुबंध कार्यक्रम में दिखी। 22 फरवरी 2023 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ( मध्य प्रदेश) के कुलपति प्रो राजकुमार आचार्य और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ( छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रो एडीएन बाजपेयी ने अकादमिक गतिविधियों, शोध, संस्कृति, शोध प्रकाशन, अकादमिक पाठ्यक्रम और शोध परियोजनाओं में परस्पर सहयोग के लिए संयुक्त एमओयू में हस्ताक्षर किए और साथ मिलकर परस्पर सहयोग से काम करने की कार्ययोजना तैयार की।
तीनों विश्वविद्यालयो के कुलपतियों ने इस विशिष्ट नवाचार के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माना कि दो विश्वविद्यालय परस्पर सहयोग के लिए सामान्यतया अनुबंध करते हैं किंतु एक साथ तीन विश्वविद्यालयों द्वारा अकादमिक परस्पर सहयोग के एएमयू हस्ताक्षर करना विशिष्ट महत्व रखता है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर स्थित रजत जयंती भवन में सम्पन्न संयुक्त अनुबंध कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आरसी त्रिपाठी , कुलानुशासक डॉ विजय सिंह परिहार और जनसंपर्क अधिकारी डॉ जय प्रकाश शुक्ल प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहे तथा एपीएस विश्वविद्यालय व अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव, शिक्षक एवं अधिकारी वर्चुअल माध्यम से इस संयुक्त अनुबंध कार्यक्रम के साक्षी बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here